Entertainment

‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने के 23 दिन बाद मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, बोले- श्रीराम के सभी भक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं (Manoj Muntashir issues ‘unconditional apologies’ for hurting people’s sentiments, Writes- I accept people’s emotions have been hurt by Adipurush)

डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है. 600 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से सिर्फ 286.37 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के डायलॉग्स को दर्शकों ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया. फिल्म की जमकर आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को खूब ट्रोल किया. उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. विवाद जब बहुत ज़्यादा बढ़ गया तो मेकर्स ने डायलॉग्स बदलने का फैसला लिया. डायलॉग्स बदल अब थिएटर्स में ‘आदिपुरुष’ (Adipurush controversy) का एडिटेड वर्जन दिखाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है.

अब फिल्म के रिलीज होने के 23 दिनों के बाद मनोज मुंतशिर को अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने अब सार्वजनिक रूप से मान लिया है कि उनकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मनोज मुंतशिर ने अब हाथ जोड़कर साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है.

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके माफ़ी मांगी है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”

हालांकि मनोज के माफी मांग लेने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मनोज मुंतशिर की क्लास लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि मनोज को ये काम पहले ही करना चाहिए था. लेकिन तब वे फिल्म को डिफेंड करने में लगे थे और अब जब फिल्म थिएटर्स से उतर गई तब आप माफी मांग रहे हैं.

बता दें कि आदिपुरुष की रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था. लोग बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. फिल्म की एडवांस बुकिंग को लोगों ज़बरदस्त रेस्पॉन्स मिला था. लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो फिल्म के किरदारों से लेकर फिल्म के डायलॉग्स तक को लेकर लोग भड़क गए. रावण का चमगादड़ को मांस खिलाए जाने, काले रंग की लंका, चमगादड़ को रावण का वाहन बताने, सुषेन वैद्य की जगह विभीषण की पत्नी को लक्ष्मण जी को संजीवनी देते हुए दिखाना.. फिल्म में सस्ते डायलॉग इन सबको लेकर खूब विवाद हुआ और फाइनली लोगों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फारच फिल्मी आहे महेश मांजरेकर आणि मेधा मांजरेकर यांची लव्हस्टोरी, आई सिनेमाच्या सेटवर झालेली ओळख (Mahesh Manjrekar And Medha Manjrekar Mate On Aai Movie Set, Know Their Filmy Lovestory)

मेधा मांजरेकर यांच्याशी महेश यांनी दुसरे लग्न केले होते. एका सिनेमाच्या सेटवर त्यांनी मेधा यांना…

April 29, 2024

कंगना रणौतला फुकट एवढी सिक्योरिटी, त्यापेक्षा सलमानला द्या… राखीची मोदींना विनंती ( Rakhi Sawant Request To Pm Modi For Increase Salman Khan Sequrity)

दुबईहून मुंबईत परतलेल्या राखी सावंतने पंतप्रधान नरेंद्र मोदींना आता एक आवाहन केलं आहे. ती म्हणाली…

April 28, 2024
© Merisaheli