Categories: TVEntertainment

Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर, शिव ठाकरे और प्रियंका को हरा कर ट्रॉफी की अपने नाम (MC Stan lifts Bigg Boss 16 Winner trophy, Shiv Thakare is first runner-up)

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी किसके नाम होगी, ये जानने के लिए हर कोई बेताब था. और लीजिए चार महीने के लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली इस सीजन के विनर (Bigg Boss 16 Winner) का खुलासा हो गया है. टॉप फाइव में प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टैन (MC Stan) अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शालीन भनोट से जिसने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है, वो है एमसी स्टेन (MC Stan).

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने का अनुमान था कि इस सीजन की ट्रॉफी प्रियंका या शिव में से किसी को मिलेगी. सुबह से सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Winner Name) विनर की फोटो वायरल हो रही थी. फोटो में सलमान खान (Salman Khan) विनर कंटेस्टेंट यानी प्रियंका चहर चौधरी का हाथ उठाते दिखाई दे रहे थे. यह फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसके बाद लोगों ने मान लिया था कि प्रियंका चहर ही विनर की ट्रॉफी अपने नाम करेंगी. लेकिन बिग बॉस 16 के विनर के अनौंसीमेंट ने सबको हैरान कर दिया है.

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले (BB16 Grand Finale) को लेकर दिनभर से बज बना हुआ था. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट कर रहे थे. सोशल मीडिया ट्रेंड के अनुसार पहले ही ये ऐलान हो चुका था कि फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे, प्रियंका चहर और एमसी स्टैन के बीच होने वाली है.

लेकिन पहले अर्चना गौतम और शालीन भनोट एविक्ट हुए, तो रेस में शिव ठाकरे, प्रियंका चहर और एमसी स्टैन विनर की रेस में शामिल हो गये, लेकिन बाद में प्रियंका के एविक्ट होने के बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच फिनाले की जंग तेज हो गई. और आखिरकार एमसी स्टेन विनर बन गए.

पुणे के रहने वाले एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख हैं. स्टेन ने मात्रा 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी और अब वो हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. एमसी स्टेन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़ों कमा रहे हैं. उनकी इंस्पायरिंग जर्नी और
सक्सेस देख कर खुद सलमान खान हैरान रह गए थे और उनकी जर्नी पर गर्व जताया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli