टीवी के लोकप्रिय शो मेरी आशिकी तुमसे ही के पॉप्युलर कपल स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने अपनी नवजात बच्ची की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद से कपल के दोस्तों और चाहनेवालों की तरफ़ से कमेंट्स का सिलसिला थम ही नहीं रहा. हर कोई लॉकडाउन में आई इस ख़ूबसूरत नन्ही परी की बलैयां ले रहा है. आप भी देखें उसकी ये प्यारी सी झलक.
आपको बता दें कि स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की यह नन्ही परी लॉकडाउन के दौरान यानी 15 अप्रैल को इस दुनिया में आई. जब से वह इस दुनिया में आई है तभी से उसके पैरेंट्स ख़ुशियों के समंदर में हिलोरें ले रहे हैं. हर लहर के साथ उसके बारे में दोनों सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं, पर फैन्स की डिमांड पर उन्होंने अपनी नन्ही गुड़िया की प्यारी सी झलक सभी को दिखा दी है.
स्मृति ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए बहुत ही सुंदर पंक्तियां लिखीं- ‘जिस दिन तुम इस दुनिया में आई, उसके जैसा ख़ूबसूरत कोई दूसरा दिन नहीं हो सकता. मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैं वादा करती हूं कि अपनी अंतिम सांस तक मैं तुम्हें प्यार करूंगी और तुम्हारी हिफ़ाज़त करूंगी.’
स्मृति खन्ना ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी बेबी बंप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने एक ऐसी भी फोटो शेयर की जिसमे डिलीवरी के एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद का ट्रांसफॉर्मेशन था. अपने फैन्स के लिए उन्होंने लिखा कि जल्द ही मैं एक वीडियो के ज़रिए अपना ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट बताऊंगी. अपना वादा निभाते हुए उन्होंने सभी नई मम्मियों और प्रेग्नेंट मांओं के लिए यह वीडियो शेयर किया है.
आपको बता दें कि स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की मुलाकात मेरी आशिकी तुमसे ही के सेट पर हुई थी. जल्द ही उनका रिश्ता प्यार में बदल गया और 23 नवंबर 2017 को इस कपल ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध लिया. शादी के 3 साल बाद आई इस नन्ही परी से उनकी दुनिया में ख़ुशियों की बहार आ गई है.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: मोनिका बेदी-अबू सलेम: कैसे एक एक्ट्रेस बन बैठी गैंगस्टर की दिलरुबा? (Gangster Abu Salem And Actress Monica Bedi’s Love Story)
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…