Travel and Tourism

टायटेनिक जहाज से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपके होश उड़ा देंगे (Mind-blowing facts about the Titanic that will leave you stunned)

टायटेनिक जहाज (Titanic Ship) का जीवनकाल भले ही पांच दिनों (10th April – 15th April, 1912) का था, लेकिन डूबने के दशकों बाद भी यह लोगों को ज़हन में कहीं न कहीं बसा रहा. 1997 में जेम्स कैमरॉन ने इस पर मूवी बनाकर इसकी यादों को दोबारा ताज़ा कर दिया था. टाइटेनिक पहली लग्ज़री सिप थी, जिससे प्रेरणा लेकर बाद में कई लग्ज़री हाई एंड जहाजें बनी. आइए आपको टायटेनिक (Titanic) के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting Facts) बताते हैं.

  1. टायटेनिक जहाज को चलाने के लिए एक दिन में 600 टन कोयला लगता था, जिसे भट्टी में डालने का काम 176 लोग करते थे. इससे 24 घंटे में कम से कम 100 टन राख समुद्र में जाता था.
  2. टायटेनिक जहाज में 20000 बीयर की बोतलें, 1500 वाइन की बोतलें और 8000 सिगार रखे गए थे, जो सिर्फ़ फर्स्ट क्लास पैसेंज़र्स के इस्तेमाल के लिए थे.
  3. टायटेनिक के इंटीरियर की प्रेरणा लंदन के रिट्ज़ होटल से ली गई थी.
  4. टायटेनिक अपनेआप में एक तैरता शहर था. इसका अट्लांटिक डेली बुलेटिन नामक अपना अख़बार भी था.
  5. टायटेनिक के निर्माण के दौरान दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि 246 लोग जख्मी हो गए थे.
  6. इसके फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स को म्यूज़िक बुक दिया गया था, जिसमें 352 गानें थे. जहाज में उपस्थित म्यूज़िशियन को सभी गाने याद करने को कहा गया था, ताकि यदि कोई पैसेंजर किसी गाने की फरमाइश करे तो वे गाना गा सकें.
  7.  आपको 1997 की फिल्म टायटेनिक का सीन याद होगा, जिसमें जहाज डूबते समय गाना गा रहे थे. यह उन संगीतकारों के लिए श्रद्धांजलि थी तो टायटेनिक में सफर कर रहे थे, क्योंकि जब टायटेनिक की बर्फ के पहाड़ से टक्कर हुई, तब भी उन्होंने म्यूज़िक बजाना जारी रखा.
  8. क्या आपको पता है कि टायटेनिक में सभी यात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में लाइफबोट्स नहीं थे. आपको बता दें कि 14 अप्रैल 1912 को लाइफबोट ड्रिल होने वाला था, जो किसी कारण नहीं हो पाया.
  9. टाइटेनिक की सभी उपलब्ध पिक्स में चार चिमनियां दिखती हैं, जबकि वास्तव में तीन चिमनियां ही फंक्शनल थीं. एक सिर्फ जहाज की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया था.
  10. बहुतों का मनाना है कि अगर ऑज़र्वेशन डेस्क के पास दूरबीन होता तो दुर्घटना नहीं होती. जबकि कुछ लोग बताते हैं कि जहाज में एक दूरबीन था. लेकिन जिस बॉक्स में दूरबीन था, उसकी चाभी किसी के पास नहीं थी.
  11. 1898 में टाइटन नाम की एक किताब लिखी गई थी, जिसमें एक बड़ी पैसेंजर सिप इसी तरह नॉर्थ अटलांटिक में आइसबर्ग से टकरा जाती है. इस किताब के लिखे जाने के 14 साल बाद बिल्कुल वैसी ही घटना घटी और टायटेनिक जहाज बर्फ के पहाड़ से टकराकर टूट गई.
  12. टायटेनिक का मलबा  1985 में न्यूफाउंडलैंड के कोस्ट पर 12,500 फीट नीचे मिला.
  13. टायटेनिक के यात्रियों को जो अंतिम खाना परोसा गया था, उसमें 11 प्रकार के व्यंजन थे.
    ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट खुला, किराया सुनकर दंग रह जाएंगे आप (The World’s Most Expensive Resort Is Now Open)
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

बेटी की इस हरकत को मनोज बाजपेयी ने बताया शर्मनाक, बोले- महसूस होती है शर्मिंदगी (Manoj Bajpayee Told This Act of His Daughter as Shameful, Said – I Feel Ashamed)

जब भी बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स की बात होती है तो उनमें मनोज…

May 29, 2023

कम हाइट के बावजूद सुपरस्टार बनीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, मेहनत के दम पर हासिल किया अपना मुकाम (These Bollywood Actresses Became Superstars Despite Their Short Height, Achieved Their Success Through Hard Work)

बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को फीमेल फैन्स अपना फैशन आइकॉन भी मानती हैं, क्योंकि इन…

May 29, 2023

इंफ़र्टीलिटी दूर करने के ईज़ी होम टिप्स (Best Home Remedies To Boost Fertility)

पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है, एक बच्चा उनके रिश्ते को और भी मज़बूत और खास बना देता है, लेकिन इन दिनों पुरुष औरमहिलाओं दोनों में ही इन्फ़र्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफ़स्टाइल और ख़ानपान में थोड़ा सा बदलावलाएं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है. क्यों कम हो रही है फर्टिलिटी? लाइफ़स्टाइल एक बड़ी वजह है. स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना-पीना, नींद पूरी न होना आदि कई वजह हैं जो हार्मोन्स पर असर डालतीहैं. आजकल शादियां भी लेट होती हैं. लड़का-लड़की पहले अपने करियर पर फ़ोकस करते हैं और शादी होने व फ़ैमिली प्लान करनेतक वो लगभग 30 की उम्र पार कर जाते हैं. ज़ाहिर है कि एक उम्र के बाद फर्टिलिटी पर असर होता ही है. अल्कोहल और स्मोकिंग भी फर्टिलिटी पर दुष्प्रभाव डालते हैं. अनहेल्दी डाइट से पोषण की कमी होती है जिसका सीधा असर महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता और उससे जुड़े अंगों परपड़ता है.  ओवरीज़, अंडाशय व शुक्राणुओं की क्वॉलिटी पर भी अनहेल्दी चीज़ों का असर पड़ता है. मोटापा भी एक बहुत बड़ा कारण है. अगर आप ओवर वेट हैं तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें. महिलाओं में पीसीओडी, गर्भाशय में फाइब्रॉयड, टीबी या अन्य समस्या के चलते भी मां बनने में दिक़्क़तें आती हैं. मोबाइल और लैपटॉप को अपनी पॉकेट या गोद में न रखें. उनकी रेज़ से फर्टिलिटी पर असर होता है. क्या हैं उपाय? सबसे पहले तो अपनी लाइफ़स्टाइल हेल्दी बनाएं.  डाइट से लेकर नींद सही लें. पोषणयुक्त आहार लें. हरी सब्ज़ियां, नट्स स्प्राउट्स, सलाद आदि ज़रूर लें.  दालचीनी महिलाओं में बांझपन को दूर करने में काफ़ी कारगर है. यह ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बेहतर करती है.…

May 29, 2023

सेलेब-इंस्पायर्ड 5 ब्राइडल हेयरस्टाइल्स, जो दुल्हन को देंगे ट्रेंडी लुक (Celeb inspired 5 bridal Hairstyles for every Indian Bride)

आप भी दुल्हन (bride) बनने जा रही हैं और अपने लाइफ के सबसे खास दिन…

May 29, 2023
© Merisaheli