Categories: FILMEntertainment

नहीं रहीं मदर ईरानी, बोमन ईरानी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर शेयर की मां के निधन की न्यूज़(Mother Irani Passes Away, Boman Irani Shares News Of His Mother’s Death With Emotional Note)

एक्टर बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी की 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ये न्यूज़ अपने फैन्स के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बोमन हर साल अपनी मां को फादर्स डे पर भी विश करते थे, क्योंकि उनका कहना था कि उनकी मां ने ही माता-पिता दोनों का फर्ज निभाया था.

सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूज़

इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक फोटो शेयर करते हुए बोमन ने लिखा, ‘मदर ईरानी ने नींद में ही इस दुनिया को शांति से अलविदा कह दिया. वह 94 वर्ष की थीं, उन्होंने 32 साल की उम्र से ही मेरे लिए मां और पिता, दोनों की भूमिका निभाई. वह बहुत जिंदादिल थीं और कई मजेदार कहानियों से भरी हुआ थीं, जो सिर्फ वही सुना सकती थीं.’

खाना और गाना था पसंद

बोमन ने आगे लिखा, ‘एक ऐसा लम्बा हाथ जो हमेशा अपनी जेब में कुछ न कुछ टटोलता रहता था. जब भी वह मुझे फिल्मों के लिए भेजती थीं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखती थीं कि कंपाउंड किड्स मेरे साथ रहें. वह हमेशा कहती थीं कि ‘पॉपकार्न मत भूलना.’

कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी और कुछ आम मांगे

बोमन ने बताया कि उनकी माँ को अपना भोजन और गाने पसंद थे. वह एक फ्लैश में विकिपीडिया और आईएमडीबी के फैक्ट चेक कर सकती थीं. आखिर तक उनकी मेमोरी शार्प थी. वे हमेशा कहती थीं- आप एक्टर इसलिए नहीं हैं कि लोग आपकी तारीफ करें. आप एक एक्टर हैं, इसलिए आप लोगों को स्माइल करा सकते हैं. लोगों को हमेशा खुशी दो. कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी और कुछ आम मांगे. वह चाहतीं तो चांद और तारे मांग सकती थीं. वह थीं, और हमेशा रहेंगी……एक स्टार.’

लोग दे रहे मैं मदर ईरानी को श्रद्धांजलि

बोमन की इस पोस्ट पर सेलेब्‍स और फैंस उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, बीते साल 18 नवंबर को बोमन ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी थी और इस पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसके अलावा भी बोमन अक्सर ही मां की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे और अक्सर ही मां के लिए इमोशनल पोस्ट्स लिखा करते थे.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli