हर शख़्स के जीवन में एक ड्रीम गर्ल होती है, यह और बात है कि कोई पा लेता है, तो किसी के लिए ख़्वाब बनकर रह जाती है. निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी कुछ ऐसी ही स्थिति से गुज़रती है, जहां पर एक हसीना पूजा को पाने के लिए न जाने कितने दीवाने हुए जा रहे हैं.
आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म में जो कमाल दिखाया था, उसी को उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल २’ में भी दोहराया है. पिछली फिल्म में लड़की की आवाज़ से जादू चला था, तो इस बार तो उन्होंने अपने रंग-ढंग, हाव-भाव, पहनावे से ही सबके होश उड़ा दिए.
कहानी की बात की जाए, तो करम आयुष्मान खुराना परी अनन्या पांडे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. करम परी से शादी करना चाहता है. लेकिन परी के पिता जयपाल मनोज जोशी ने शर्त रखी है कि करम अपना बैंक बैलेंस लाखों में बनाएं, एक अच्छी नौकरी और घर लें, तभी वह अपनी बेटी से उसकी शादी कर सकते हैं.
जबकि हालात ऐसे हैं कि करम अपने पिता जगजीत अन्नू कपूर द्वारा लिए गए कर्ज़ को भी चुका नहीं पा रहा है. ऐसे में करम के पिता और दोस्त स्माइली मनजोत सिंह यह तरकीब निकालते हैं कि वो लड़की के गेटअप में अबू सलीम विजय राज के बार में काम करें. टैलेंट तो करम में है ही, जिसे वह अपने पिता के साथ जगराते के काम में दिखा चुका है. गर्ल बनने पर पैसे मिलेंगे, कर्ज़ चुका दिए जाएंगे और करम परी से शादी भी कर सकेगा.
लेकिन इन सब चक्कर में करम कई तरह के मकड़जाल में फंसता चला जाता है. एक तरफ़ विजय राज, राजपाल यादव पूजा के दीवाने हो जाते हैं, तो दूसरी तरफ़ परेश रावल अपने बेटे शाहरुख की शादी उससे कर देते हैं. क्या करम शाहरुख के जुंगल से बच पाता है? विजय राज के दीवानगी से निकल पाता है… क्या परी से शादी कर पाता है? यह सब जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.
एकता कपूर की फिल्मों में मनोरंजन और रोमांच का भरपूर मसाला रहता ही है. बालाजी टेलीफिल्म्स लि. के बैनर तले बनी ड्रीम गर्ल 2 पहली हिट फिल्म की तरह करिश्मा कर पाएगी कि नहीं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. दिमाग़ न लगाते हुए मनोरंजन की इच्छा रखने वाले यह फिल्म ज़रूर देख सकते हैं.
फिल्म में कॉमेडियन की पूरी बारात है, फिर वह असरानी हो, परेश रावल, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, विजय राज, राजपाल यादव, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुदेश लहरी, मनु ऋषि चड्ढा, अनुषा मिश्रा ही क्यों ना हो. हर कोई अपनी लाजवाब अदाकारी से हंसाता-गुदगुदाता है. उस पर आयुष्मान-अनन्या की जोड़ी और मस्ती भी रंग लाती है. परेश रावल व अन्नू कपूर के कॉमेडी पंच का तो हर कोई दीवाना है और यहां भी वे अपने जलवे दिखाते हैं.
फिल्म की कहानी राज शांडिल्य ने नरेश कथूरिया के साथ मिलकर लिखी है. मीट ब्रदर्स द्वारा दिल का टेलीफोन… गाना बढ़िया है और बाकी गाने ठीक-ठाक हैं. सी.के. मुरलीधरन व जीतन हरमीत सिंह की सिनेमैटोग्राफी लाजवाब है. फिल्म की एडिटिंग पर थोड़ा सा और काम हेमल कोठारी द्वारा किया जाना चाहिए था. फिर भी ओवरऑल एकता-शोभा कपूर की एंटरटेनमेंट से भरपूर है ड्रीम गर्ल 2.
Photo Courtesy: Social Media
"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…
सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…
सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.…
सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…
विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर-बॉबी की एनिमल आजकल चर्चा में हैं. जहां एनिमल…
बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…