Entertainment

फिल्म समीक्षा: डंकी- राजकुमार हिरानी के लाजवाब निर्देशन में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू की बेमिसाल अदाकारी… (Movie Review- Dunki)रेटिंगः ***

राजकुमार हिरानी की फिल्म यानी भरपूर मनोरंजन के साथ संदेश देनेवाली मूवी. फिर चाहे वो मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स, पीके, संजू ही क्यों न हो. उनकी निर्देशित हर फिल्म बेहतरीन होने के साथ सुपर-डुपर हिट रही. एक बार फिर वे डंकी लेकर आए हैं, जो शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म है, जिसमें प्यार, रोमांस, कॉमेडी, देशभक्ति, ड्रामा सब कुछ होने के साथ-साथ तर्कपूर्ण संदेश भी है.


डंकी का तात्पर्य डंकी फ्लाइट से है. इसमें दो देशों के बीच यात्रा करने के लिए गैरक़ानूनी रास्ता अपनाया जाता है. अक्सर जिन्हें अपनी पसंद के किसी देश में जाने की इज़ाज़त नहीं मिल पाती है, तब वे अवैध रूप से वहां जाते हैं. लेकिन इस तरह गैरक़ानूनी रूप से दूसरे देश में दाख़िल होने में ख़तरे भी बहुत होते हैं.


अच्छा, अब बात करते हैं डंकी फिल्म की. कहानी बस इतनी सी है कि पांच दोस्त, जिनमें हार्डी-शाहरुख खान, सुखी-विक्की कौशल, मनु-तापसी पन्नू, बुग्गु-विक्रम कोचर, बल्ली-अनिल ग्रोवर अवैध तरी़के से लंदन जाने की प्लानिंग करते हैं. अपनी इस यात्रा में उन्हें तमाम परेशानियों और उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. जो हंसाती, गुदगुदाती है, तो आंखें भी भीगो देती है.
पंजाब के लाल्टू गांव में हार्डी मनु, बग्गु व बल्ली से मिलता है. वे सभी किसी तरह से जुगाड़ करके लंदन जाना चाहते हैं. इसमें उनकी मदद करते हैं गुलाटी-बोमन ईरानी, जो अंग्रेज़ी के शिक्षक हैं और इंग्लिश सीखाने का सेंटर चलाते हैं. वहीं पर इन चारों का सुखी-विक्की कौशल से आमना-सामना होता है. आख़िरकार ये सभी अंग्रेज़ी सीखकर स्टूडेंट वीज़ा पर विदेश पहुंचते हैं. लेकिन इस बीच बहुत कुछ घटता है और वे सभी घर वापसी के लिए बेचैन हो जाते हैं. आगे की कहानी फिल्म देखकर ही एंजॉय की जाए, तो बेहतर है.


राजकुमार हिरानी की फिल्मों की ख़ासियत रही है कि वे अपने सभी कलाकारों के साथ न्याय करते हैं, फिर चाहे वो बड़ा स्टार हो या आम कलाकार. उनकी यही ख़ूबी डंकी में भी देखने को मिलती है.
अभिनय में हर किसी ने बाज़ी मारी है. शाहरुख अपने पूरे जोश में रहे, तो शुरुआत में उनकी संवाद अदायगी थोड़ी खलती है. वे पहली बार हिरानीजी के साथ काम कर रहे हैं, जिसे लेकर वे बेहद उत्साहित भी रहे. यहां तक कि उन्होंने राजकुमार हिरानी को अपना सांता क्लाज़ तक कह दिया.


तापसी के साथ शाहरुख की केमेस्ट्री तरोताज़गी का एहसास कराती है. तापसी ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. विक्की कौशल की यह ख़ासियत रही है कि रोल छोटा हो या बड़ा वे अपने लाजवाब अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इसकी बानगी लोगों ने संजू फिल्म में देखी ही थी. यहां पर भी सुखी के कैरेक्टर में उन्होंने हंसाने-रुलाने के साथ ख़ूब वाहवाही लूटी. शाहरुख ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें विक्की के साथ काम करके अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को भी मिला.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर ने भी बढ़िया अभिनय किया है. सुनील ने भी सभी कलाकारों, फिल्म और अपने भाई की जमकर तारीफ़ करने, शुभकामनाएं देने के साथ बड़े मज़े में फिल्म के गाने के साथ कहा कि मैं तो लुट पुट गया…


इसके अलावा विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, ज्योति सुभाष सभी ने अपने किरदार को भरपूर जिया है. वैसे भी बोमनजी की तो विशेषता रही है कि वे हर किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं, फिर वो हीरो का हो या विलेन का.
फिल्म की कहानी पर राजकुमार हिरानी, कनिका ढिल्लन और अभिजात जोशी ने बेहद मेहनत की ही, जो फिल्म के हर दृश्य में दिखती है. सी. के. मुरलीधरन, मनुष नंदन, अमित रॉय की सिनेमैटोग्राफी ख़ूबसूरत है. प्रीतम चक्रवर्ती का संगीत लुभाता भी है, तो कहीं पर गुनगुनाने को मजबूर भी कर देता है.

इसमें अमन पंत ने बैकग्राउंड म्यूज़िक के तौर पर अच्छा साथ दिया है. जावेद अख़्तर, स्वानंद किरकिरे, सोनू निगम, अरिजित सिंह के गीत-गायकी सुमधुर है. सोनू की आवाज़ में निकले थे कभी हम घर से… बेइंतहा ख़ूबसूरत बन पड़ा है.

यह भी‌ पढ़ें: हरे रंग की नौवारी साड़ी, नाक में ट्रेडिशनल नथ, मराठी मुलगी का स्वैग कैरी कर होनेवाले पति को स्कूटी पे पीछे बैठाकर अपनी हल्दी सेरेमनी में श्रेनु पारेख ने मारी धांसू एंट्री… (Shrenu Parikh Makes Smashing Entry On Her Haldi Ceremony, Actress Arrives With Akshay Mhatre On A Scooter, See Pictures)


राजकुमार हिरानी ने फिल्म में तिहरी भूमिका निभाई है, वे निर्देशन के अलावा फिल्म की कहानी लिखने के साथ निर्माता के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. प्रोड्यूसर के रूप में उनका साथ निभा रही हैं गौरी खान यानी शाहरुख खान की धर्मपत्नी, रेड चिलीस एंटरटेंमेंट और जियो स्टूडियो.

फोटो सौजन्यः सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: 56 की उम्र में अरबाज खान 24 दिसंबर को कर रहे हैं दूसरी शादी, जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद इस मेकअप आर्टिस्ट से एक्टर को फिर हुआ प्यार (Arbaaz Khan to tie the Knot again on December 24, Actor is dating make-up artist Shura Khan post break up with Giorgia Andriani)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli