Entertainment

फिल्म समीक्षा: खेल के ‘मैदान’ में अजय देवगन और निर्देशक अमित शर्मा का लाजवाब गोल… (Movie Review: Maidaan)

रेटिंगः ***

हिंदी सिनेमा में खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि जितनी भी बनी यादगार और लाजवाब रहीं, उसी में एक बेहतरीन कड़ी है ‘मैदान’.

भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम दौर साल 1952-1962 के उन दस सालों को माना जाता रहा है, जब भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनजर थे सैयद अब्दुल रहीम. उन्होंने दुनिया में इस खेल में देश को पदक दिलाने और नाम रौशन करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हीं के जीवनी पर आधारित है मैदान फिल्म.

अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम के क़िरदार में अब तक की अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. उनके संवाद से ज़्यादा उनकी आंखें बोलती हैं. पूरी फिल्म में वे छाए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा जाए. वैसे भी बायोग्राफी की फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अदायगी के लिए जाने जाते हैं अजय देवगन, लीजेंड ऑफ भगत सिंह, तानाजी आदि इसी के उदाहरण रहे हैं.

निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने इस फिल्म को बनाने में छह साल लगा दिए, पर उनकी मेहनत और जुनून फिल्म में दिखती है. कैसे रहीम बने अजय देशभर से चुनिंदा खिलाड़ियों को ढूंढ़ते हैं और टैलेंट से भरी एक विनिंग टीम बनाते हैं, देखना दिलचस्प है. लेकिन बाद में वे खेल में हो रही राजनीति के शिकार हो जाते हैं. उन्हें कोच के पद से हटाना, फिर उनका अपनी ज़िद पर फिर से कोच बनना, क्योंकि उन्हें कैंसर हो गया है और उनकी इच्छा कि देश के जीत का परचम लहरा कर ही दुनिया से अलविदा कहें, सभी देख भावविभोर हो जाता है मन.

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन बेटी राशा के साथ घृष्णेश्वर और त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करने पहुंचीं: माथे पर शिव तिलक लगाए भक्ति में डूबी नजर आईं (Raveena Tondon visits Trimbakeshwar and Grushneshwar Jyotirlinga Temples with daughter Rasha Thadani, seeks blessings of Lord Shiva)

रहीम की पत्नी बनी प्रियामणि का ये कहना कि बीमारी से घर में घुट-घुटकर मरने से कई अच्छा है कि अपने प्यार, फुटबॉल के जुनून को पूरा करते हुए मरना… रहीम को प्रोत्साहित करता है कि वे भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन चैंपियन बनाने में अपनी जान लड़ा दें. और वैसा करते भी हैं. आख़िरकार 1962 के एशियन गेम्स के फाइनल में दक्षिण कोरिया को २-१ से हराकर भारत एशियन चैंपियन बनती है. भारत के लिए प्रदीप कुमार बनर्जी व जरनैल सिंह ने गोल किए थे.

लेखक, निर्देशक, निर्माता व सभी कलाकारों को दाद देनी पड़ेगी कि गुमनामी में खोए हमारे ऐसे हीरो, जिन्हें बहुत कम लोग जानते थे को बड़े पर्दे पर लाने की सराहनीय कोशिश की गई.

अजय देवगन को बराबर की टक्कर देते दिखे गजराज राव. ईष्यालु और दांव-पेंच करनेवाले पत्रकार के रूप में वे ख़ूब जंचे हैं. प्रियामणि ने भी अपने सहज अभिनय से वाहवाही लुटी है. उनकी जब-जब एंट्री होती है सुकून सा मिलता है. रुद्रनील घोष, अभिलाष थपलियाल, विजय मौर्या, इश्तियाक खान के साथ अन्य सभी कलाकारों ने बढ़िया काम किया है. तीन घंटे की फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है.

अमित शर्मा ने निर्देशक के तौर पर बधाई हो फिल्म बनाई थी. एक दिलचस्प विषय पर बनी इस फिल्म ने सफलता के कई कीर्तिमान बनाए थे. अब मैदान में उन्होने अपने निर्देशन की जादूगरी दिखाई है. हालांकि फुटबॉल पर नागराज मंजुले की अमिताभ बच्चन को लेकर बनाई गई फिल्म ‘झुंड’ भी लाजवाब थी, पर मैदान की बात ही कुछ अलग है.

रितेश शाह के संवाद अर्थपूर्ण और मज़ेदार हैं. लेकिन मनोज मुंतशिर और ए. आर. रहमान के गीत-संगीत कमाल नहीं दिखा पाए. सिनेमैटोग्राफी में तुषार कांति रे बेहतरीन रहे, फ्योदोर ल्यास ने भी उनका अच्छा साथ दिया. देव राव जाधव चाहते तो फिल्म की लंबाई थोड़ी कम कर सकते थे, लेकिन फिर भी तीन घंटे की फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती.

पूरी फिल्म में एक बात जो बेहद खटकती है, वो है अजय देवगन और अन्य ख़ास क़िरदारों का सिगरेट व सिगार का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाना. माना यह उस दौर व स्थिति की मांग रही हो, पर निर्देशक चाहते तो इसे संयमित रूप से दिखा सकते थे. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए हमारे अधिकतर युवाओं के आदर्श होते हैं फिल्मी कलाकार, ख़ासकर एक्टर. जब अजय देवगन के फैंस उन्हें चेन स्मोकर के रूप में देखेंगे तो वे भी उसका अनुसरण करने में देर नहीं लगाएंगे. अतः यह ज़रूरी है कि इस तरह की छोटी समझी जानेवाली बड़ी ग़लती को नज़रअंदाज़ न किया जाए. पता नहीं सेंसर बोर्ड को यह खामी क्यों नहीं दिखी.

फिल्म के अंत में भारतीय फुटबॉल टीम के रियल हीरो यानी असली खिलाड़ियों के चेहरे व नाम को देख ख़ुशी और संतुष्टि मिलती है कि उनके टैलेंट को सराहा गया.

यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी- एक्शन का समय अब आ गया है… (Kiara Advani- Action Ka Samay Ab Aa Gaya Hai…)

फिल्म की कहानी सायविन क्वाड्रस, रितेश शाह, अमय राय, अतुल शाही, आकाश चावला व अरुनव जॉय सेनगुप्ता ने मिलकर लिखी है. निर्माता के रूप में बोनी कपूर के साथ आकाश चावला और अरुनव जॉय सेनगुप्ता जुड़े हुए हैं. जी स्टूडियो के बैनर तले बनी मैदान ने खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों के मैदान में भी बाजी मारी है. खेल पर बनी एक ख़ूबसूरत फिल्म के रूप में हमेशा याद की जाएगी.

ऊषा गुप्ता

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024

भूषण प्रधान आणि शिवानी सुर्वे यांच्या ‘ऊन  सावली’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास ओटीटीवर वर्ल्ड  डिजिटल प्रीमियर! (Bhushan Pradhan And Shivani Surve’s New Film Unn Sawali World Digital Premiere On Ott)

नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या 'ऊन सावली' या चित्रपटाला प्रेक्षकांचं महाराष्ट्रभर भरभरून प्रेम मिळालं. कांद्या पोह्याच्या कार्यक्रमातून…

April 10, 2024
© Merisaheli