Entertainment

मूवी रिव्यू- तीन मूवी… तीन रंग… (Movie Review- Teen Movie… Teen Rang…)

इस हफ़्ते तीन अलग-अलग विषयों पर फिल्में रिलीज़ हुई- मुक्काबाज़, कालाकांडी और 1921.

मुक्काबाज़
* क्रिटिक्स की जमकर वाहवाही लूटनेवाली फिल्म मुक्काबाज़ को रिलीज़ होने में थोड़ी देर हो गई, पर फिल्म लाजवाब है.
* फिल्म के हीरो विनीत कुमार सिंह ने ही इसकी कहानी भी लिखी है.
* बरेली का रहनेवाला श्रवण (विनीत कुमार सिंह) मुक्केबाज़ी में मशहूर होना चाहता है और ख़ूब नाम कमाना चाहता है.
* इस राह में वो कई उतार-चढ़ाव व संघर्ष से गुज़रता है.
* फिल्म में जातिवाद और खेल में हो रही राजनीति को बख़ूबी दर्शाया गया है.
* जोया हुसैन जिन्होंने गूंगी का क़िरदार निभाया है, इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. उन्होंने भी सहज व बेहतरीन अभिनय किया है.
* अनुराग कश्यप का निर्देशन व सभी कलाकारों विनीत कुमार सिंह, जिम्मी शेरगिल, जोया हुसैन, रवि किशन के अभिनय उम्दा हैं.
* फिल्म के संगीत व संवाद उसे और भी दमदार बनाते हैं.

रेटिंगः 3

कालाकांडी
* सीनेस्तान फिल्म कंपनी व फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट निर्मित कालाकांडी एक डार्क थ्रिलिंग कॉमेडी मूवी है.
* अक्षत वर्मा निर्देशित कालाकांडी में सैफ अली ख़ान एक अलग ही अवतार में नज़र आते हैं.
* इसके अलावा फिल्म के सभी क़िरदार व अंत बेहद दिलचस्प है.
* दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, अक्षत ओबेरॉय, अमायरा दस्तूर, शोभिता धूलिपाला, शहनाज़ ट्रेजरीवाला ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है.
* म्यूज़िक सामान्य है, पर फिल्म की सिनेमैट्रोग्राफी प्रभावशाली है.
* फिल्म के काफ़ी डायलॉग्स अंग्रेज़ी में हैं, जिनके सबटाइटल भी नहीं है, जिससे थोड़ी परेशानी हो सकती है.

रेटिंगः 3

1921
* विक्रम भट्ट निर्देशित करण कुंद्रा व ज़रीन ख़ान स्टारर यह एक हॉरर फिल्म है.
* फिल्म दर्शकों को डराने की बजाय कई जगहों पर हंसाती है.
* कहानी रोमांस, रोमांच, रहस्य पैदा करने की बजाय कई जगहों पर उलझकर रह जाती है.
* यूं तो कहानी में रहस्य की कई परतें दी गई हैं, पर फिर भी फिल्म दर्शकों को बांधे नहीं रख पाती है.
* वैसे डरावनी फिल्मों के शौक़ीन ज़रूर देख सकते हैैं.

रेटिंगः 2

– ऊषा गुप्ता

[amazon_link asins=’B071DRQ7F6,8179927636,1416507698,B01FP2AB4W’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0c4d4de9-f795-11e7-8d29-3ff1ed9217a5′]

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli