Entertainment

फिल्म समीक्षा: द केरला स्टोरी- लड़कियों की दर्द भरी दास्तान (Movie Review- The Kerala Story)

ना जमीं मिली.. ना फलक मिला.. जाने कैसे वो शालिनी से फातिमा बन गई…
तमाम हिंदू लड़कियों का यह दर्द ज़ाहिर करती, धर्म परिवर्तन कर लव जिहाद के नाम पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने की दास्तान है ‘द केरला स्टोरी’.
फिल्म को कामयाब बनाने का सबसे शॉर्टकट तरीक़ा है कि किसी विवादास्पद मुद्दे को लेकर मूवी बनाई जाए. यही काम विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने किया है अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में.


सभी जानते हैं कि धर्म परिवर्तन के जुनून में कई संस्थाएं और कई संगठन हमेशा से शामिल रहे हैं. फिर वह कोई भी हो, चाहे हिंदू,‌ मुस्लिम, ईसाई ही क्यों ना हो. लेकिन मुद्दा जब हिंदू-मुस्लिम का आता है, तब बात और भी गंभीर हो जाती है और सुर्ख़ियों में आ जाती है.

यह भी पढ़ें: नीसा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टारकिड्स (From Nysa Devgan to Suhana Khan, These Famous Bollywood Starkids are often Targeted by Trolls)


फिल्म में इसी बात को हाईलाइट किया गया है कि कैसे हॉस्टल में पढ़ने वाली 4 लड़कियों का धर्म के नाम पर ब्रेनवाॅश किया जाता है. हॉस्टल की एक लड़की अपनी सहेलियों को इस्लाम धर्म और अल्लाह के महत्व के बारे में समझाती है व उनका धर्म परिवर्तन करवाती है. वे लव जिहाद, धर्म परिवर्तन से गुज़रते हुए श्रीलंका, अफगानिस्तान और सीरिया का सफ़र तय‌ कर आईएसआईएस संगठन से जुड़ जाती हैं.


फिल्म के ट्रेलर में बताया गया था कि 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल किया गया था. लेकिन बवाल मचने पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने उस आंकड़े को हटा के तीन लड़कियों की कहानी कर दिया. क्योंकि कई राजनीतिक पार्टियां और केरला की कई संस्थाएं इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही थीं. उनका कहना है कि फिल्म में केरला को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है,‌ जबकि हक़ीक़त में ऐसा कुछ भी नहीं है. और हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई, लेकिन उन्होंने उसे खारिज कर दिया. हंगामे के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है और कहा कि हर उस लड़की को जिसके साथ इस तरह की ज़्यादतियां हो सकती हैं, फिल्म देखनी चाहिए, जिससे वे जागरूक हो सकें.

इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं. अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी व सिद्धि इदनानी चारों ने अपने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों के दिलोंदिमाग़ पर गहरी छाप छोड़ी है. विजय कृष्णा, प्रणय पचौरी व प्रणव मिश्रा ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है. कहानी निर्देशक सुदीप्तो के साथ विपुल शाह व सूर्यपाल सिंह ने मिलकर लिखी है. इसकी तुलना ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी की जा रही है, जबकि वह एक अलग मुद्दा था और यह अलग कहानी है.

फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू व मलयालम चार भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. संगीत दिया है वीरेश श्रीवल्सा और बिशख ज्योति ने. सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘द केरला स्टोरी’ में ग्लोबल एजेंडा चलाया जाने का भी ज़िक्र है कि केरला को‌ 20 साल के अंदर इस्लामिक स्टेट बना दिया जाएगा, यह बयान एक्स चीफ मिनिस्टर ने दिए थे. फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया. काफ़ी हंगामा के कारण ख़ास दस सीन भी कट किए गए. गंभीर विषय पर अलग तरह की फिल्म देखने वालों को यक़ीनन यह फिल्म पसंद आएगी.
रेटिंग: 3 ***

Photo Courtesy: Social Media

यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से दिल लगा बैठीं ये अभिनेत्रियां, उनके साथ शादी करके हुईं सेटल (These Actresses Fell in Love With Director-Producer of Their Film, Married and Settled with Them)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli