Entertainment

Film Review: ‘वजह तुम हो’ को देखने की कई वजहे हैं (Movie Review: Wajah Tum Ho)

फिल्म- वजह तुम हो (Wajah Tum Ho)

स्टारकास्ट-  सना खान, गुरमीत चौधरी, शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल

निर्देशक- विशाल पांड्या

रेटिंग- 3 स्टार

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज़ हुई है वजह तुम हो, जिसका फ़ायदा इस फिल्म को ज़रूर मिल सकता है. कहानी अगर ठीक-ठाक हो, तो फिल्म पैसा वसूल साबित हो जाती है. वजह तुम हो के लिए भी यही कहा जा सकता है. हेट स्टोरी 2 और हेट स्टोरी 3 के निर्देशक विशाल पांड्या की ये फिल्म कैसी है, आइए जानते हैं.

कहानी

फिल्म की कहानी एक मर्डर के आसपास रची गई है, जिसे टीवी पर लाइव दिखाया गया है. इस टीवी चैनल के मालिक हैं रजनीश दुग्गल, जो इस मर्डर के लिए शक के घेरे में हैं. गुरमीत चौधरी और सना खान फिल्म में वकील के किरदार में हैं. शरमन जोशी पुलिस वाले के किरदार में हैं, जो इस केस की जांच करते हैं. इस केस को सुलझाने में कई टि्वस्ट्स एंड टर्न्स आते हैं, जो फिल्म के अंत तक बांधे रखेंगे.

फिल्म की यूएसपी

फिल्म की यूएसपी है फिल्म का थ्रिलर, जो कमाल का है. इसके अलावा सना खान के स्टीमी सीन्स और उनका लुक अच्छा लग रहा है.

शरमन जोशी की डायलॉग डिलीवरी भी पसंद आएगी. साथ ही फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार हैं. इसके अलावा फिल्म के गाने, ख़ासकर टाइटल ट्रैक अच्छा है.

क्यों देखें फिल्म?

अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो ये फिल्म एक बार ज़रूर देखी जा सकती है. फिल्म के टि्वस्ट्स एंड टर्न्स आपको बोर नहीं होने देंगे.

 

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli