Categories: TVEntertainment

‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)

ये रिश्ता क्या कहलाता है है कि लीड स्टार करण मेहरा की शादी अब टूटने की कगार पर है. पत्नी निशा रावल ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी हुई, पर उन्हें ज़मानत भी मिल गई.

इसके बाद निशा ने भी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर अपनी बात रखी और करन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया. इसके बाद अब करन ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनको अपने बेटे कविश की चिंता सता रही है क्योंकि उनको लगता है कि अब उनका बेटा निशा के साथ सेफ नहीं, इसलिए उन्हें अब डर लग रहा है. करन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अब मेरा बेटा निशा के साथ सेफ नहीं है. पहले मैं खुशी-खुशी काविश को निशा के साथ रहने दे रहा था, पर अब मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा किसी भी तरह से इन चीजों से प्रभावित हो. मुझे उसकी फ़िक्र हो रही है और उसके लिए डर लग रहा है. जो कुछ भी हो रहा है वो सब देखना काफी दुखद है.

करण का ये भी कहा कि उन्होंने कोई घरेलू हिंसा नहीं की निशा के साथ, निशा झूठ बोल रही है. खुद को चोट पहुंचाकर वो मुझपर आरोप लगा रही है.

इससे पहले निशा ने कहा था कि वो अपने बेटे की कस्टडी अपने पास रखेंगी क्योंकि करण को बेटे को साथ रखने में कोई दिलचस्पी नहीं. करण बेटे की ज़िम्मेदरियों से बचना चाहता है, इसलिए कविश मेरे साथ रहेगा.

करण ने इन आरोपों पर भी कहा कि मैं शांति से सब करना चाहता था. हमने तलाक़ लेने का फ़ैसला लिया और बेटे को निशा के पास भी रहने देने को लेकर मैं बखेड़ा नहीं खड़ा करना चाहता था पर निशा ने एलीमनी के तौर पर काफ़ी भारी रक़म की मांग की है जो मुझे मंज़ूर नहीं. इसी के चलते हमारी बहस बढ़ गई है और निशा मुझ पर जो चाहे आरोप लगा रही है.

निशा और करण के प्यार और जोड़ी को लोग आदर्श मानते थे लेकिन अब इस तरह सरेआम इनका रिश्ता टूटता देख सबको दुःख दे रहा है! बहरहाल अब ये लड़ाई घरेलू हिंसा से बढ़कर बेटे के कस्टडी पर आ पहुंची जिसे देख लगता नहीं कि इनका विवाद जल्द सुलझनेवाला है.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Geeta Sharma

Recent Posts

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli