Entertainment

1960 में ही बन चुका था फिल्म मोहरा का सुपरहिट गाना ‘ना कजरे की धार’, क्या आपने सुना है ओरिजनल ओल्ड वर्ज़न, जिसे सुनील शेट्टी के भी जन्म से पहले मुकेश की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था (‘Na Kajare Ki Dhar’ This Superhit Song From Film Mohra Was Composed In 1960, Have You Heard The Original Old Version)

फ़िल्म मोहरा ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. वो न सिर्फ़ रवीना टंडन की पहली सुपर हिट फ़िल्म थी बल्कि उसके सभी गानों ने भी कामयाबी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 1994 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के सारे गाने बेहद पसंद किए गए थे लेकिन एक गाने ने लोगों को इतना लुभाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

ना कजरे की धार गाने ने फैन्स को इतना मंत्र मुग्ध कर दिया था कि ये आज भी ये गाना उतना ही सुना जाता है जितना तब सुना जाता था. लेकिन यह बात शायद ही कोई जानता है कि ये सुपरहिट गाना फ़िल्म मोहरा बनने के भी 30 साल पहले बनकर तैयार हो चुका था. जी हां, इस गाने को लिखा था इंदीवर ने और म्यूज़िक दिया था कल्याण जी-आनंद जी ने. इस गाने को तब मुकेश की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था.


ये गाना तब रिलीज़ नहीं हो पाया क्योंकि जिस फ़िल्म के लिए इसे कंपोज़ किया गया था वो ठंडे बस्ते में चली गई थी और बन ही नहीं पाई. उस वक्त कल्याण जी-आनंद जी इंडस्ट्री में नए थे और अपना मुक़ाम बनाने की कोशिश में थे. लेकिन फ़िल्म बनी नहीं और यह धुन यूं ही पड़ी रह गई.

लेकिन कल्याणजी के बेटे वीजू शाह ने अपने पिता की इस धुन को मोहरा में यूज़ किया और वो इतिहास बन गया. वीजू शाह ने इसे पंकज उधास और साधना सरगम की आवाज़ में नए इंस्ट्रूमेंट के साथ रिकॉर्ड भले ही किया लेकिन गाने की ओरिजनैलिटी से छेड़छाड़ नहीं की.

यही वजह थी कि यह गाना फ़िल्म के अन्य गानों से काफ़ी अलग था और फ़ैन्स को खूब पसंद भी आया. फ़िल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फ़िल्माए तमाम गाने काफ़ी हिट रहे, लेकिन सुनील शेट्टी और पूनम झावर पर पिक्चराइज़ ना कजरे की धार ने एक अलग जगह बनाई लोगों के दिलों में. सुनील शेट्टी का जन्म 1961 में हुआ था जबकि यह गाना 1960 में ही बन चुका था. आप भी सुनें इसका ओरिजिनल वर्ज़न जो उतना ही खूबसूरत है जितना नया.

Geeta Sharma

Recent Posts

एकच प्रश्‍न (Short Story: Ekach Prashna)

प्रियंवदा करंडे आजींच्या मनात नुसतं काहूर उठलं होतं. नुसता अंगार पेटला होता. हे असं होणं…

April 12, 2024

२० वर्षांनी तुटलेली मैत्री पुन्ही जुळली, मल्लिका शेरावत आणि इम्रान हाश्मी पुन्हा एकत्र ( Emraan Hashmi Mallika Sherawat Meets Each Other And End Their 20 Year Old Fight During Murder)

अखेर इमरान हाश्मी आणि मल्लिका शेरावत यांच्यातील 20 वर्षांचा संघर्ष संपुष्टात आला आहे. आपसातील मतभेद,…

April 12, 2024

नाती टिकविण्यासाठी वेळ कसा काढाल? (How Do You Find Time To Maintain A Relationship?)

आजकालच्या जोडप्यांना एकमेकांसाठी वेळ नाही-फुरसत नाही. घर-ऑफिस, पोरंबाळं, त्यांचं संगोपन आणि घरातील रामरगाडा यांच्या कचाट्यात…

April 12, 2024

अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी, आता प्रकृती स्थिर (Sayaji Shine Hospitalied, Actor Goes Angioplasty In Satara)

आपल्या खणखणीत अभिनयाने मराठीसह हिंदी चित्रपटसृष्टी गाजवणारे अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी करण्यात आली आहे.…

April 12, 2024
© Merisaheli