Entertainment

नागिन 3 की इस नागिन को हो गया है रियल लाइफ में प्यार, जानिए किससे? (Naagin 3 Actress Surabhi Jyoti dating Actor Sumit Suri)

एकता कपूर के हिट शो ‘नागिन’ के दोनों सीज़न की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब ‘नागिन 3’ को भी ख़ासा पसंद किया जा रहा है. इसमें अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना और सुरभि ज्योति नागिन की बनकर अपने नाग की मौत का बदला लेती नज़र आएंगी, लेकिन इस शो की एक नागिन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही है और वो नागिन कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री सुरभि ज्योति हैं.

ख़बरों की मानें तो सुरभि टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुमित सूरी को करीब 4 महीने से डेट कर रही हैं. दोनों ने भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ख़ुलासा न किया हो, लेकिन दोनों के क़रीबी दोस्त उनकी लव स्टोरी से वाकिफ़ हैं. रिलेशनशिप में आने के बाद सुरभि अपना ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बॉयफ्रेंड सुमित के साथ बिता रही हैं.

बता दें कि नागिन 3 के अलावा सुरभि ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज़’ और ‘कोई लौट के आया है’ जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं, जबकि सुमित वेब सीरीज़ ‘द टेस्ट केस’ और ‘वार्निंग’ के अलावा ‘व्हाट द फिश’ और ‘बबलू हैप्पी है’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो रियालिटी शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी की क्वीन एकता कपूर को 42 की उम्र में मिला हमसफर, ऐसे हुआ ख़ुलासा

 

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli