नागिन 5 का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और उसकी शुरुआत भी काफ़ी धमाकेदार थी. हिना ख़ान को पहले नागिन के लुक में दिखाया, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए थे. यही नहीं हिना के साथ धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा को जब देखा तो फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा. हिना जहां आदी नागिन के रूप में सबको मदहोश करती नज़र आई, वहीं धीरज चालाक चील बना पर वो आदी नागिन के रूप पर ऐसा मदहोश हुआ कि अपनी जान उसके हाथों गंवा बैठा, साथ ही साथ मोहित मल्होत्रा आदी नागिन का प्यार था उसको भी चील ने मार गिराया था.
पर अब दस हज़ार दिव्य वर्ष बाद इन सभी का फिर से जन्म हुआ, लेकिन अलग रूप में और इस बार आदी नागिन बनी हैं सुरभि चंदाना, नागिन का प्यार है मोहित सहगल और चील के रोल में हैं शरद मल्होत्रा. जैसे ही लोगों ने इन लोगों की एंट्री देखी, सभी ख़ुशी से झूम उठे और कहने लगे अब आएगा असली मज़ा, क्योंकि एक साथ अपने इतने फेवरेट स्टार्स को एक ही शो में देखकर सबको अच्छा लगा.
लेकिन इन सबके बीच जिसने पूरी महफ़िल लूट ली वो कोई और नहीं चील का किरदार निभानेवाले शरद मल्होत्रा हैं. उनका नया रोमांटिक अंदाज़ और बैड बॉय वाली छवि सबको लुभा रही है. सुरभि के साथ उनकी केमिस्ट्री इतनी परफेक्ट लग रही है कि शरद का नेगेटिव किरदार भी पॉज़िटिव लग रहा है और उनका रोल है भी काफ़ी दमदार.
भले ही वो बैड बॉय बने हों लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिल में प्यार की कशिश और भावनायें भी नज़र आ रही हैं और यही वजह है कि सबको लग रहा है कि हो सकता है इस जनम में कहानी में ट्विस्ट हो सकता है और यही बात नागिन में भी गुरु देव द्वारा कही जा रही है कि क्या इतिहास खुद को दोहराएगा या फिर कहानी का आदी और अंत कुछ अलग होगा.
शरद का नया लुक भी बेहद पसंद आ रहा है और वो काफ़ी हॉट भी लग रहे हैं. आदी नागिन जो बानी के नाम से जन्मी है और चील जिसका नाम वीर है उनको लेकर फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि दोनों का नाम मिलाकर वानी कर दिया है और वो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. ज़ाहिर है अभी तो इस बैड बॉय ने मोर्चा सम्भाला ही है, अभी से लोग उन पर लट्टू हो चुके हैं तो आगे आगे देखते हैं होता है क्या.
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…