टेलीविजन की दुनिया में मौनी रॉय को कौन नहीं जानता है. देवों के देव महादेव और नागिन बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. अपने दमदार अभिनय से मौनी बहुत ही कम समय में सबकी फेवरेट बन गई है. हाल ही में वे गोल्ड, मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. जल्द ही वे ब्रह्मस्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी. समय-समय पर वे सोशल मीडिया पर भी अपनी बोल्ड व ब्यूटीफूल फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर कर उनके दिल की धड़कन बढ़ा देती हैं. हाल ही में उन्होंने रेड साड़ी में अपनी कुछ हॉट और सेक्सी फोटोज़ शेयर की हैं. आइए देखें उनकी एक झलक-
– रेड कलर की साड़ी में मौनी रॉय बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं.
– मौनी रॉय का साड़ी लुक उनके फैंस को दीवाना बना देता है.
– इन तस्वीरों में उनकी ख़ूबसूरती बिंदास अंदाज़ में झलक रही है.
– समय-समय पर सोशल मीडिया पर वे साड़ी में अपनी फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
– मौनी रॉय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स है, जो उनकी लेटेस्ट फोटोज़ को इंतज़ार करते रहते हैं.
– मौनी रॉय का साड़ी लुक उनके फैंस को दीवाना बना देता है.
और भी पढ़ें: Top 10 Patriotic Songs: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देखें 10 देशभक्ति गाने ( Top 10 Filmi Patriotic Songs)
"कहा न मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं. ईमानदारी के चक्कर में ही तो मुझे मजदूरी…
एक्ट्रेस दिशा पाटनी से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज़ आ रही है. एक्ट्रेस के बरेली स्थित…
In the ever-evolving world of upscale nightlife and experiential luxury, Pratik Gaba is a name…
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ (Punjab floods) ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हज़ारों…
इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली रागिनी MMS 2 एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Ragini…
... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…