एक मां के लिए उसका बच्चा भगवान का दिया हुआ वो अनमोल तोहफा होता है, जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती है. एक मां अपने बच्चे की परवरिश में इस कदर खो जाती है कि उसे अपना भी ख्याल नहीं रहता है. इन दिनों कुछ इसी तरह के अनुभवों से गुज़र रही हैं टीवी के जाने माने एक्टर नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख. जी हां, जानकी ने एक महीने पहले ही अपने बेटे सूफी को जन्म दिया है और वो एक मां होने की ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में जानकी ने बेटे सूफी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ एक इमोशनल पोस्ट अपने फैन्स के साथ साझा किया है.
जानकी पारेख मे हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से बेटे सूफी के साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें वो रेड आउटफिट में नज़र आ रही हैं और बेबी सूफी उनकी गोद में आराम से सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ जानकी ने एक लंबा चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है- ‘1 मार्च को जब मैं डेंटिस्ट के पास सिर्फ 40 मिनट के लिए गई थी, तब पहली बार मैंने सूफी को घर पर अकेला छोड़ दिया था. इसके लिए मैंने पूरे दिन तैयारी की और सब कुछ इस तरह से मैनेज किया कि सूफी को दूध भी पिला दूं और समय पर डेंटिस्ट के पास भी पहुंच जाऊं. हालांकि जैसा आप सोचते हैं वास्तव में ऐसा नहीं होता है. डेंटिस्ट से अपॉइंटमेंट खत्म होने से 5 मिनट पहले ही मेरा मोबाइल फोन बजा और मुझसे कहा गया कि सूफी जाग गया है और वह लगातार रो रहा है.’
जानकी ने आगे कहा कि डेंटिस्ट के छोड़ने के बाद से घर पहुंचने तक केवल 10 मिनट में ही मैंने उन भावनाओं को महसूस किया, जो शायद मैंने किसी के लिए मसहूस नहीं किया होगा. उस वक्त सूफी के रोने के पीछे मैंने खुद को ज़िम्मेदार माना. सच तो यह है कि मैं उससे दूर नहीं रह सकती हूं. उसे दूध की ज़रूरत होती है और मैं शारीरिक रूप से बेटे के पास उस वक्त नहीं थी, जब वह रो रहा था, इसलिए मैं तुरंत उसके पास पहुंचना चाहती थी और उसे अपनी गोद में लेना चाहती थी, ताकि वह रोना बंद कर सके.
अपनी भावनात्मक स्टोरी को फैन्स के साथ शेयर करने के साथ ही जानकी ने यह भी बताया कि यह तस्वीर नकुल मेहता ने क्लिक की है. जब वो 40 मिनट बाद बेटे से मिली तो सूफी को गोद में लेकर अपने सीने से लगा लिया. मां की गोद में आते ही सूफी ने रोना बंद कर दिया और जानकी के चेहरे पर स्माइल आ गई. उनका कहना है कि एक मां के तौर पर हर मां अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती है, लेकिन फिर भी कभी-कभी इसमें कोई-न-कोई कमी रह जाती है. आखिर में जानकी ने लिखा- ‘इस खूबसूरत दुनिया में हैप्पी फर्स्ट मंथ सूफी.’
आपको बता दें कि इस इमोशनल पोस्ट को फैन्स के साथ साझा करने से पहले जानकी ने मां बनने के बाद के अपने स्ट्रगल के बारे में फैन्स को बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था- मुझसे कहा गया कि मैंने इंस्टाग्राम पर काफी दिनों से कुछ पोस्ट नहीं किया. दरअसल, मैं पूरे दिन सूफी को फीड कराने, डायपर्स बदलने और उसे सुलाने में बिज़ी रहती हूं, क्योंकि मां बनने के बाद ज़िम्मेदारियों के साथ ज़िंदगी भी बदल जाती है.
गौरतलब है कि नकुल मेहता और जानकी पारेख के घर बेटे का जन्म 3 फरवरी 2021 को हुआ था. इस कपल ने इस खुशखबरी को 6 फरवरी के दिन सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया था. दरअसल, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें न्यू बॉर्न बेबी अपनी मां की उंगली पकड़े हुए नज़र आ रहे थे. कपल ने अपने बेटे का नाम सूफी रखा और अब सूफी 1 महीने के हो चुके हैं.
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…