बॉलीवुड के पॉप्युलर फैशन डिज़ाइनर ने बीते कल यानी बुधवार को हाउस पार्टी होस्ट की थी. उनकी इस हाउस पार्टी गौरी खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर अलावा फिल्म मेकर करन जौहर भी पहुंचे थे. लेकिन पार्टी में उन्होंने ऐसी अतरंगी शर्ट पहनी थी कि सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए.
बॉलीवुड में फिल्म मेकर करन जौहर अजीबोगरीब फैशन सेंस के मशहूर हैं. उनका यह अजीबोगरीब फैशन सेंस अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़, शादी और अवॉर्ड फंक्शन में साफ़ दिखाई है. उनके अतरंगी फैशन की तुलना रणवीर सिंह जाती है.
हाल ही में मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर पार्टी होस्ट की थी, जिसमें करण जौहर, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता, नताशा पूनावाला और करिश्मा कपूर स्पॉट किए गए. इस पार्टी में करन जौहर अखबार के प्रिंट वाली शर्ट पहनकर पहुंचे थे. इस न्यूज़ प्रिंटवाली इस शर्ट में करन को देखने के बाद ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया.
बीते कल जब करन जौहर मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में पहुंचे, तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ऐसी शर्ट पहन रखी थी, जिस पर न्यूजपेपर प्रिंट था. जैसे ही पपराजिओं ने करन जौहर की एंट्रीवाले फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, तब से यूजर्स उन्हें लगातार बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “आपने अखबार क्यों पहना है?” जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “कोई है क्या, जो करन को बताए कि यह फैशन उसके लिए नहीं है? एक दूसरे यूजर ने करन के अतरंगी लुक पर कमेंट करते हुए उनकी तुलना रणवीर सिंह से की है और कमेंट किया, “रणवीर ज़ोरदार टक्कर”
एक यूजर को तो लग रहा है कि करन ने अखबार का प्रिंटेड आउटफिट पहना था. इसलिए उसने कमेंट लिखा, “न्यूज़ पेपर पहन लिया.” किसी ने लिखा कि वह इसमें ‘न्यूजपेपर’ की तरह दिख रहे हैं जबकि किसी ने कहा कि कोई करण को समझाए कि इसे पढ़ना होता है, पहनना नहीं.
करण जौहर के अलावा मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान और गौरी खान भी थीं.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…