Uncategorized

‘वेलकम 3’ में कास्ट न किए जाने पर नाना पाटेकर ने जाहिर की नाराजगी, बोले- ‘हम पुराने हो गए हैं ना इसलिए… (Nana Patekar breaks silence on not being part of‘Welcome to the Jungle’, Says- Maybe hum purane ho gaye hain…)

मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम 3 (Welcome 3) हाल ही में अनाउंस हुई है. जब से फिल्म अनाउंस हुई है, तभी से सभी इसकी स्टारकास्ट के अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सभी एक बार फिर मजनू और उदय शेट्टी की कॉमेडी देखना चाहते थे. इस बार वेलकम 3 में ना अनिल कपूर (Anil Kapoor) को कास्ट किया गया है और ना ही नाना पाटेकर (Nana Patekar) को. इससे उनके फैंस तो मायूस हैं ही, खुद नाना पाटेकर भी खासे नाराज़ हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान नाना ने खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर की. साथ ही नेपोटिज्म पर भी खरी खरी बात की.

नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. बीते दिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाना पाटेकर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की, साथ ही वेलकम 3 में कास्ट ना किए जाने पर भड़ास भी निकाली.

इवेंट में जब नाना पाटेकर से सवाल किया गया कि वो वेलकम 3 का हिस्सा क्यों नहीं हैं तो नाना ने कहा, “वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) में हम नहीं हैं. उनको लगता है कि हम पुराने हो गए हैं. इसलिए शायद उन्होंने हमें फिल्म में नहीं लिया. इनको (विवेक अग्निहोत्री) लगता है कि हम पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने हमें ले लिया. सिंपल सी बात है.”

नाना पाटेकर ने इस इवेंट में अपनी कमबैक के बारे में भी खुलकर बात की, “मेरे लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं हुई थी. इंडस्ट्री आपके लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करती. यदि आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो वे आपके पास आएंगे और आपसे पूछेंगे. आपको यह तय करना होगा कि आप यह कर सकते हैं या नहीं, आप यह करना चाहते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि यह मेरा पहला चांस है या आखिरी चांस है, उतनी ही जान डालनी चाहिए. हर किसी को काम मिलता है ये तो आपके ऊपर है कि आप करना चाहते हैं कि या नहीं.”

बातों बातों में नाना पाटेकर ने नेपोटिज्म पर भी निशाना साधा और कहा कि यहां स्टार किड्स को दर्शकों पर थोपा जाता है, “अब मैं एक्टर हूं तो मैं अपने बच्चे को भी एक्टर बना दूं, भले ही उसकी औकात ना हो. लेकिन मैं ऐसा नहीं करता. मैं उसे नहीं थोपूंगा आपके ऊपर. लेकिन हमारे यहां आजकल यही सीन है.”

नाना पाटेकर अपनी बेहतरीन एक्टिंग और साधारण जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं. वो बिंदास अपने अंदाज में बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके फैंस को उनका यही अंदाज पसंद आता है. वेलकम 3 में भी उनके फैंस उनके इसी अंदाज को बहुत मिस करेंगे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

Vibrant Kisses

Ditch deeper lip shades such as wine and chocolate for vibrant and softer ones that…

November 26, 2024

वाढदिवसालाच प्रिन्स नरुलाने चाहत्यांना दिली खास ट्रिट,लेकीचे नाव शेअर करुन दाखवली हलकी झलक (Prince Narula Reveals Baby Girl Name, Gives A Glimpse Of His Birthday Celebration )

प्रिन्स नरुला आणि युविका चौधरी नुकतेच पालक झाले आहेत. या जोडप्याने 19 ऑक्टोबर रोजी बाळाचे…

November 26, 2024

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024
© Merisaheli