Uncategorized

‘वेलकम 3’ में कास्ट न किए जाने पर नाना पाटेकर ने जाहिर की नाराजगी, बोले- ‘हम पुराने हो गए हैं ना इसलिए… (Nana Patekar breaks silence on not being part of‘Welcome to the Jungle’, Says- Maybe hum purane ho gaye hain…)

मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम 3 (Welcome 3) हाल ही में अनाउंस हुई है. जब से फिल्म अनाउंस हुई है, तभी से सभी इसकी स्टारकास्ट के अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सभी एक बार फिर मजनू और उदय शेट्टी की कॉमेडी देखना चाहते थे. इस बार वेलकम 3 में ना अनिल कपूर (Anil Kapoor) को कास्ट किया गया है और ना ही नाना पाटेकर (Nana Patekar) को. इससे उनके फैंस तो मायूस हैं ही, खुद नाना पाटेकर भी खासे नाराज़ हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान नाना ने खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर की. साथ ही नेपोटिज्म पर भी खरी खरी बात की.

नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. बीते दिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाना पाटेकर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की, साथ ही वेलकम 3 में कास्ट ना किए जाने पर भड़ास भी निकाली.

इवेंट में जब नाना पाटेकर से सवाल किया गया कि वो वेलकम 3 का हिस्सा क्यों नहीं हैं तो नाना ने कहा, “वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) में हम नहीं हैं. उनको लगता है कि हम पुराने हो गए हैं. इसलिए शायद उन्होंने हमें फिल्म में नहीं लिया. इनको (विवेक अग्निहोत्री) लगता है कि हम पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने हमें ले लिया. सिंपल सी बात है.”

नाना पाटेकर ने इस इवेंट में अपनी कमबैक के बारे में भी खुलकर बात की, “मेरे लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं हुई थी. इंडस्ट्री आपके लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करती. यदि आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो वे आपके पास आएंगे और आपसे पूछेंगे. आपको यह तय करना होगा कि आप यह कर सकते हैं या नहीं, आप यह करना चाहते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि यह मेरा पहला चांस है या आखिरी चांस है, उतनी ही जान डालनी चाहिए. हर किसी को काम मिलता है ये तो आपके ऊपर है कि आप करना चाहते हैं कि या नहीं.”

बातों बातों में नाना पाटेकर ने नेपोटिज्म पर भी निशाना साधा और कहा कि यहां स्टार किड्स को दर्शकों पर थोपा जाता है, “अब मैं एक्टर हूं तो मैं अपने बच्चे को भी एक्टर बना दूं, भले ही उसकी औकात ना हो. लेकिन मैं ऐसा नहीं करता. मैं उसे नहीं थोपूंगा आपके ऊपर. लेकिन हमारे यहां आजकल यही सीन है.”

नाना पाटेकर अपनी बेहतरीन एक्टिंग और साधारण जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं. वो बिंदास अपने अंदाज में बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके फैंस को उनका यही अंदाज पसंद आता है. वेलकम 3 में भी उनके फैंस उनके इसी अंदाज को बहुत मिस करेंगे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रणबीर कपूर ते अक्षय कुमार या बॉलीवूड कलाकारांचे त्यांच्या सासू-सासऱ्यांसोबत आहेत प्रेमळ बंध (Ranbir Kapoor to Akshay Kumar : Bollywood Actors Who Share A Strong Bond With Their Mother-In-Laws)

बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…

December 1, 2023

‘अबोली’ मालिकेत १५ विविध भूमिका साकारणाऱ्या सुयश टिळकचं होतंय कौतुक (Suyash Tilak Is Highly Appreciated On Performing 15 Different Characters In Marathi Serial ‘Aboli’)

वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…

December 1, 2023

नाते टिकवणारे गुपित (The Secret To Maintaining A Relationship)

‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…

December 1, 2023

 लग्नानंतर पहिल्यांदाच मीडियाच्या समोर आले रणदीप हुडा आणि लीन लैश्राम, चाहत्यांनी केलं नवविवाहितांचं अभिनंदन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding)

रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…

December 1, 2023
© Merisaheli