Entertainment

ऋषि कपूर की चौथी बरसी पर इमोशनल हुईं नीतू कपूर, लिखा- जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही, बेटी रिद्धिमा ने भी किया पापा को याद (Neetu Kapoor Gets Emotional On Rishi Kapoor’s Death Anniversary, Writes- Life Can Never Be The Same Without You, Daughter Riddhima Remembers Late Actor)

आज ऋषि कपूर की चौथी डेथ एनिवर्सरी (Rishi Kapoor’s 4th Death Anniversary) है. आज से चार साल पहले आज के ही दिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. उनके जाने से उनके परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस की आंखें भी नम हो गई थीं. ऋषि कपूर दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और आखिरकार 30 अप्रैल, 2020 को वे कैंसर से अपनी लड़ाई हार गए. उनके जाने से उनकी फैमिली ही नहीं, बॉलीवुड और उनके फैंस को भी झटका लगा था.

आज उनकी चौथी बरसी पर उनके फैंस उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor Gets Emotional On Rishi Kapoor’s Death Anniversary) और बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने भी बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपनी और ऋषि कपूर की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नीतू ब्लू टॉप में और ऋषि कपूर ब्लेजर में नज़र आ रहे हैं. दोनों एक साथ बेहद खुश लग रहे हैं और मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज़ दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू ने इमोशनल कर देनेवाला कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ”4 साल हो गए. आपके बिना अब जिंदगी हमारे लिए पहले जैसी नहीं रही.” नीतू कपूर की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पूरी फैमिली ऋषि कपूर को कितना मिस करती है.

इसके अलावा उनकी बेटी रिद्धिमा ने भी पापा की डेथ एनिवर्सरी पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर पापा को याद किया है. रिद्धिमा ने ऋषि कपूर के साथ एक थ्रीबैक तस्वीर शेयर करके एक नोट लिखा है, “जिनसे हम प्यार करते हैं, वे हमसे कभी दूर नहीं जाते हैं. वे हर दिन हमारे साथ होते हैं. मैं आपको हमेशा बहुत मिस करती हूं.”

नीतू कपूर के दामाद भरत साहनी (Bharat Sahni) ने इंस्टा स्टोरी पर एक फैमिली फोटो शेयर करके ससुर जी को याद किया है. भरत ने कैप्शन में लिखा, “खूबसूरत यादों के लिए आपका शुक्रिया. हम आपको बहुत मिस करते हैं.” इसके अलावा भी फैमिली और फ्रेंड्स खास पोस्ट शेयर करके ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं. नीतू कपूर ने इन सारी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

नीतू कपूर की पोस्ट पे फैंस से लेकर सेलेब्स तक प्यार लुटा रहे हैं और ऋषि कपूर को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025
© Merisaheli