Entertainment

ऋषि कपूर की चौथी बरसी पर इमोशनल हुईं नीतू कपूर, लिखा- जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही, बेटी रिद्धिमा ने भी किया पापा को याद (Neetu Kapoor Gets Emotional On Rishi Kapoor’s Death Anniversary, Writes- Life Can Never Be The Same Without You, Daughter Riddhima Remembers Late Actor)

आज ऋषि कपूर की चौथी डेथ एनिवर्सरी (Rishi Kapoor’s 4th Death Anniversary) है. आज से चार साल पहले आज के ही दिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. उनके जाने से उनके परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस की आंखें भी नम हो गई थीं. ऋषि कपूर दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और आखिरकार 30 अप्रैल, 2020 को वे कैंसर से अपनी लड़ाई हार गए. उनके जाने से उनकी फैमिली ही नहीं, बॉलीवुड और उनके फैंस को भी झटका लगा था.

आज उनकी चौथी बरसी पर उनके फैंस उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor Gets Emotional On Rishi Kapoor’s Death Anniversary) और बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने भी बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपनी और ऋषि कपूर की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नीतू ब्लू टॉप में और ऋषि कपूर ब्लेजर में नज़र आ रहे हैं. दोनों एक साथ बेहद खुश लग रहे हैं और मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज़ दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू ने इमोशनल कर देनेवाला कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ”4 साल हो गए. आपके बिना अब जिंदगी हमारे लिए पहले जैसी नहीं रही.” नीतू कपूर की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पूरी फैमिली ऋषि कपूर को कितना मिस करती है.

इसके अलावा उनकी बेटी रिद्धिमा ने भी पापा की डेथ एनिवर्सरी पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर पापा को याद किया है. रिद्धिमा ने ऋषि कपूर के साथ एक थ्रीबैक तस्वीर शेयर करके एक नोट लिखा है, “जिनसे हम प्यार करते हैं, वे हमसे कभी दूर नहीं जाते हैं. वे हर दिन हमारे साथ होते हैं. मैं आपको हमेशा बहुत मिस करती हूं.”

नीतू कपूर के दामाद भरत साहनी (Bharat Sahni) ने इंस्टा स्टोरी पर एक फैमिली फोटो शेयर करके ससुर जी को याद किया है. भरत ने कैप्शन में लिखा, “खूबसूरत यादों के लिए आपका शुक्रिया. हम आपको बहुत मिस करते हैं.” इसके अलावा भी फैमिली और फ्रेंड्स खास पोस्ट शेयर करके ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं. नीतू कपूर ने इन सारी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

नीतू कपूर की पोस्ट पे फैंस से लेकर सेलेब्स तक प्यार लुटा रहे हैं और ऋषि कपूर को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli