Entertainment

छोटे कद का मजाक उड़ानेवाले गौरव गेरा व कीकू शारदा की नेहा कक्कर ने जमकर लगाई क्लास (Neha Kakkar slams Gaurav Gera, Kiku Sharda for body-shaming her: ‘Thankless people, aren’t you ashamed?’)

जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कर और उनके भाई टोनी कक्कर ने कॉमेडियन गौरव गेरा व कीकू शारदा के लेटेस्ट एक्ट के खिलाफ आवाज उठाई है और उसका साफ शब्दों में विरोध किया है, जिसमें गौरव गेरा व कीकू शारदा ने नेहा की बॉडी शेप और हाइट का मज़ाक उड़ाया. आपको बता दें कि गौरव गेरा ने अपने एक एक्ट में छोटी हाइटवाली नर्स की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम नेहा शक्कर था. गौरव गेरा व कीकू ने जो वीडियो शूट किया था, उसमें गौरव नर्स की भूमिका में थे और कीकू उनके ठिगने कद का मजाक उड़ा रहे थे. उस वीडियो में कीकू ने उस लड़की को छोटा सा ब्लूटूथ स्पीकर भी कहा गया. वीडियो में नेहा के गाने दो पेग मार की भी चर्चा हुई है. वीडियो में नेहा के टैलेंट का भी मजाक उड़ाया गया. नेहा को गौरव गेरा की यह कॉमेडी बिल्कुल पसंद नहीं आई.

उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि इस तरह के नकारात्मक और अपमानजनक कंटेन्ट बनाने के लिए शर्म करो. मेरे लोग जानते हैं कि मैं मुझ पर कॉमेडी की कितनी सराहना करती हूं लेकिन यह हास्यास्पद है! मुझसे बहुत नफरत करते हैं तो मेरे नाम का उपयोग करना बंद करो, मेरे गानों का आनंद लेना, उस पर नाचना और एक्टिंग करना बंद करो! नाशुक्र इंसान.  उन्होंने यह भी लिखा, ‘इतना ज्यादा एंजॉय करते हो मेरे गानों पर, मेरे गानों पर खूब पार्टियां की. मेरे लव सॉन्ग्स सुनकर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बनाए, उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो मेरे लिए?’ शर्म नहीं आती? हमें उन लोगों का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनकी वजह से हम खुश होते हैं, वरना आज कल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती हैं.’

नेहा कक्कर के भाई टोनी कक्कर ने भी गौरव गेरा के ऐक्ट का विरोध करते हुए लिखा कि क्या आप इसी तरह एक छोटे शहर की लड़की की इज्जत करते हो,जिसने इतने संघर्ष के बाद अपने दम पर इतना कुछ हासिल किया है. हाइट कम होने के कारण मेरी बहन पहले ही बहुत कुछ सह चुकी है. क्या आपको पता है कि जब आप किसी की हाइट या शेप का मजाक उड़ाते हो तो उस व्यक्ति पर क्या गुजरती है. भगवान ने जिसे जैसे बनाया है, उसका मजाक उड़ाना क्या अब आप बंद करेंगे. इतना ही नहीं, आप उसके टैलेंट का भी मजाक उड़ा रहे हैं. क्या आप उसके टैलेंट के बारे गलत बातें कहकर उसका करियर खराब कर रहे हो. जिन लोगों को म्यूजिक की परख नहीं होगी, वे आपकी बातों पर विश्वास कर लेंगे क्योंकि आप सबकुछ इतने बड़े नैशनल टीवी पर कर रहे हो. सच्चाई तो यह है कि कोई ऐसे ही नंबर 1 नहीं बन जाता, वो भी उस देश में जहां की आबादी 1.3 बिलियन है.

ये भी पढ़ेंः  इनसाइड स्टोरी: ‘बालिका वधू’ फिल्म में पहली बार साथ नज़र आनेवाले थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. (Inside Story: Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Were To Be Seen Together For The First Time In The Film ‘Balika Vadhu’)

Shilpi Sharma

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli