Categories: FILMTVEntertainment

क्या नेहा हैं प्रेगनेंट?(Neha Kakkar Announces Pregnancy?)

देश की सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर सस्पेंस पैदा कर दिया है। दोनो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे रोहन नेहा को अपना खास ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं. रोहन ने तस्वीर में लिखा है, “अब तो तुम्हे और भी खास ध्यान रखना है नेहू….”

नेहा की शादी की तस्वीरें

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी इसी साल 24 अक्टूबर को हुई है. शादी के दो महीने में ही नेहा और रोहनप्रीत ने गुड न्यूज दे दी है. तस्वीर में नेहा प्रेगनेंट लग रही हैं। यह तस्वीर जैसे ही दोनों ने पोस्ट की, उन्हें फैंस से बधाइयां मिलने लगीं। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कई फैंस नेहा से इस पर और जानकारी साझा करने के लिए कह रहे हैं।

शादी के बाद नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग शुरू कर दी है.हाल ही में नेहा को फोर्ब्स मैगज़ीन ने साल 2020 के 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया है.नेहा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सिंगर हैं.

नेहा क्या वाकई प्रेगनेंट हैं या यह तस्वीर किसी ऐड शूट या फिर किसी म्यूजिक वीडियो की है, यह तो रोहनप्रीत और नेहा ही बता पाएंगे।

Neetu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025

कहानी- प्रदर्शन (Short Story- Pradarshan)

प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…

July 11, 2025
© Merisaheli