Categories: FILMEntertainment

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की होली पार्टी देखी है क्या? देसी बीट्स पर थिरकते दिखे विदेशी बाबू, प्रियंका भी पिचकारी से खेलती आई नज़र… (Nick Jonas Celebrates Holi With Priyanka Chopra In Full Desi Style, Watch This Fun Video)

निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर होली का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो, प्रियंका और उनके दोस्त व रिश्तेदार होली के रंगों में सराबोर नज़र आ रहे हैं. वो एक-दूसरे पर रंग भी बरसा रहे हैं और पानी से भरे ग़ुब्बारे भी मार रहे हैं.

प्रियंका भी ख़ासतौर से होली सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका लौटी हैं और इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका होली सेलिब्रेशन कितना मस्ती से भरा हुआ था.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारेसब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

वीडियो में निक पॉपकॉर्न खाते दिख रहे हैं और होली के गाने पर वो कमाल के एक्सप्रेशंस भी देते नज़र आ रहे हैं. बैकड्रॉप में उनके सभी दोस्त व रिश्तेदार होली की मस्ती में रंगों में भीग रहे हैं, इस बीच प्रियंका भी पिचकारी हाथ में लेकर आती दिख रही हैं. वो पूरी तरह से भीगी हुई हैं और निक और प्रियंका एक-दूसरे को किस भी करते दिखे.

निक ने कैप्शन में हैप्पी होली लिखकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और फैंस को भी निक का ये अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. वो कमेंट सेग्मेंट में काफ़ी अच्छे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli