हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस अस्पताल में भर्ती हुए हैं. टीवी शो द वॉइस की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए थे, लेकिन राहत की बात ये है कि वो घर लौट चुके हैं और काम पर भी. लाइव शो के दौरान ही निक ने पूरी घटना और अपने स्वास्थ्य का खुद ब्योरा दिया है- निक ने बताया कि बाइक से गिरने पर उनकी पसली टूट गई है और उन्हें और भी चोटें आई हैं, लेकिन वो अब ठीक हैं और बेहतर हैं. हालाँकि शारीरिक तौर पर वो इतना एनर्जेटिक महसूस नहीं कर रहे, जितना अक्सर करते हैं.
इसके अलावा निक ने अपनी चोट और एक्सीडेंट को लेकर मज़ाक़ भी किया और अपने सहयोगी ब्लैक शेल्टन से कहा कि उन्हें हंसने से दर्द होता है इसलिए वो उन्हें उतना ना हंसाएं, जिस पर ब्लैक ने भी मज़ाक़िया अंदाज़ में कहा कि आप शो में सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो निक ने भी कहा कि बड़ा प्लान…!
निक ने एक सेल्फ़ी वीडीयो भी शेयर किया जिसमें वो ढेर सारे रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं, फैंस के भी काफ़ी कमेंट्स आ रहे हैं इस पर और वो खुश हैं कि निक अब बेहतर हैं साथ ही वो निक के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी भेज रहे हैं…
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा फ़िलहाल लंदन के हैं और निक भी काफ़ी अरसे से वहीं थे उनके साथ, प्रियंका अपने काम के सिलसिले में वहां हैं और निक को भी अपने काम के लिए वापस अमेरिका लौटना पड़ा.
बहरहाल सब यही दुआ कर रहे हैं कि निक जल्द से जल्द फिट हो जाएं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…
Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…
‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…
इंडस्ट्री के बिग बी पिछले 25 सालों से केबीसी (KBC) को होस्ट कर रहे हैं,…
हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…
"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…