Entertainment

38 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं नोरा फतेही के इस पंजाबी सॉन्ग को (Nora Fatehi In Punjabi Song)

इन दिनों नोरा फतेही (Nora Fatehi) हर जगह छाई हुई हैं. जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस (Batla House) में नोरा फतेही का आयटम सॉन्ग ओ साकी-साकी रे काफ़ी चर्चे में है. इस गाने के साथ-साथ उनका पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) नाह-नाह खूब धमाल मचा रहा है.. यूट्यूब पर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू द्वारा गाया गया यह सॉन्ग सबसे ज्यादा देखे जाने वाले म्यूजिक वीडियो लिस्ट में शुमार हो चुका है. पंजाबी सॉन्ग नाह को अब तक 38 करोड़ (380 मिलियन) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को सिंगर हार्डी संधू ने आवाज दी है. साथ ही इसमें हार्डी संधू ने एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ परफॉर्म भी किया है.


वीडियो में हार्डी संधू और नोरा फतेही अपनी सिजलिंग केमेस्ट्री से सबको दीवाना बना रहे हैं. गाने में नोरा, हार्डी की लवर के रोल में दिख रही हैं. दोनों ही साथ में कमाल का डांस कर रहे हैं. जहां नोरा फतेही गाने में अपनी कातिलाना अदाओं से जलवे बिखेरती नजर आ रही हैंय वहीं हार्डी संधू में उन्हें डांस स्टेप्स के मामले में कांटे की टक्कर दे रहे हैं.

वीडियो में नोरा फतेही का ग्लैमरस लुक भी देखने को मिला रहा है. कभी हॉट पैंट में तो कभी शॉर्ट ड्रेस पहने नोरा अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा ने कुछ जबरदस्त बैली स्टेप्स भी किए हैं. हार्डी संधू पंजाबी सिनेमा के बेहद लोकप्रिय सिंगर हैं. उनके ज़्यादातर गाने सुपर-डुपर हिट रहे हैं. हार्डी संधू ने अब बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख कर लिया है. जल्द ही वो अपकमिंग फिल्म 83 में नजर आएंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड इस फिल्म में हार्डी संधू क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके लिए हार्डी संधू ने खासतौर पर क्रिकेट भी सीखा है.

ये भी पढ़ेंः फिल्म समीक्षाः फैमिली ऑफ ठाकुरगंज और झूठा कहीं का (Movie Review: Family Of Thakurganj And Jhootha Kahin Ka)

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli