बीते दिनों जैसे ही खबरें आईं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को फिल्म रामायण में ‘सीता’ का रोल निभाने का ऑफर दिया गया है और इस रोल के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपये की भारी रकम की मांग की है, तभी से इस फ़िल्म और करीना द्वारा सीता का रोल निभाने को लेकर बवाल मच गया था और सोशल मीडिया पर लोगों ने करीना पर जमकर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करीना ट्रेंड करने लगा था. लोगों ने करीना को सीता का रोल ऑफर करने वाली बात को सुशांत सिंह की डेथ तक से जोड़ दिया और कई मीम्स तक बना डाले. साथ ही लोगों ने सीता के रोल के लिए कंगना रनौत का नाम भी सुझाया.
और अब इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. खबर है कि मेकर्स करीना की जगह कंगना रनौत को फिल्म में कास्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं. लंबे समय से ‘सीता- द इकार्नेशन’ में सीता के किरदार के लिए करीना कपूर खान का नाम चर्चा में था.
लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने कंगना को फिल्म में लेने की इच्छा जाहिर की है. केवी विजयेन्द्र प्रसाद के अनुसार इस रोल के लिए कंगना एकदम परफेक्ट चॉइस हैं. इस अपडेट के बाद कहा जा रहा है कि कंगना ही ‘सीता- द इनकार्नेशन’ में सीता के रोल में नजर आ सकती है.
हालांकि, मेकर्स और कंगना रनौत की तरफ से अब तक इस खबर के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. ऐसे में आगे क्या होगा, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वैसे सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म से भले ही करीना का नाम जोड़ा गया है लेकिन वास्तव में मेकर्स ने करीना को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है.
बता दें कि बाहुबली सीरीज, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका और एएल विजय द्वारा अभिनीत थलाइवी की स्क्रिप्ट लिख चुके केवी विजयेंद्र प्रसाद इस फ़िल्म के लिए सीता के नजरिए से रामायण की संकल्पना कर रहे हैं. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…