Categories: TVEntertainment

शाहीर शेख ने फैमिली के साथ शेयर की प्यारी तस्वीर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं पत्नी रुचिका कपूर (Shaheer Sheikh Shares a Lovely Picture With Family, Wife Ruchikaa Kapoor Flaunts Her Baby Bump)

टीवी के फेमस एक्टर शाहीर शेख ने आखिरकार अपने बिज़ी शेड्यूल से अपनी फैमिली के लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लिया है. परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक्टर ने अपनी फैमिली के साथ प्यारी तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है, जिसमें पत्नी रुचिका कपूर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. दरअसल, काफी दिनों से मीडिया में खबरें सुनने को मिल रही थीं कि शाहीर शेख जल्द ही पापा बनने वाले हैं, लेकिन इस तस्वीर में रुचिका के बेबी बंप को देखकर यह कंफर्म हो गया है कि जल्द ही कपल के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहीर ने फैमिली फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘खुशियां घर की बनी होती हैं.’ इस तस्वीर को शाहीर के टीवी फ्रेंडस और उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में रुचिका के फेस पर प्रेग्नेंसी का ग्लो देखते ही बन रहा है. शाहीर द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम लता सबरवाल ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘टचवुड’, जबकि ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ फेम एरिका फर्नांडिस ने लिखा है- ‘रुचिका तुम बहुत क्यूट लग रही हो.’ यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर शहीर शेख और रुचिका कपूर जल्द ही बनने वाले हैं माता-पिता, कपल ने शेयर की यह गुड न्यूज़ (TV actors Shaheer Sheikh and Ruchika Kapoor Expecting Their First Child, Couple Shares This Good News)

इस साल अप्रैल में शाहीर और रुचिका ने शादी के छह महीने पूरे होने पर जश्न मनाया. इस खास मौके पर शाहीर और रुचिका ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. शाहीर ने अपने इस रोमांटिक तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा था- ‘6 महीने और हमारे एक साथ होने की गिनती जारी है.’ रुचिका ने भी इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- ‘बेटर टूगेदर… हमारे साथ के 6 महीने और अभी ज़िंदगी बितानी है.’

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नवंबर 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के बीच इस कपल ने बेहद सादगी से शादी रचाई थी. शाहीर टीवी के एक जाने माने एक्टर हैं और रुचिका एकता कपूर के फिल्म डिवीज़न की प्रमुख हैं. एक फिल्म की मेकिंग के दौरान कॉमन फ्रेंड के ज़रिए दोनों की मुलाकात हुई थी और शादी से पहले लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान जब शाहीर से पत्नी रुचिका की प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि इसके बारे में कमेंट करना बहुत जल्दी होगा. दरअसल, शाहीर भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में मीडिया में बात करना कुछ ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए वो मीडिया में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बचते हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि रुचिका अपने पहले ट्रायमेस्टर में हैं और दोनों अपनी ज़िंदगी के नए अध्याय की शुरुआत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. यह भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं साइड बिज़नेस से भी मोटी कमाई करते हैं टीवी के ये फेमस सितारे (These Famous Stars of TV Earn Not Only From Acting But Also From Side Business)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहीर के पास इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में लैंडस्लाइड के कारण लद्दाख में फंसे शाहीर मुंबई लौट आए हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जल्द ही वो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के सीज़न 2 में नज़र आने वाले हैं. इस शो के पहले सीज़न को काफी पसंद किया गया था, इसलिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए इसके दूसरे सीज़न को लाने का फैसला किया गया. हिना खान के साथ उनके सॉन्ग से लेकर ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 2’ की शूटिंग तक की कई प्यारी झलकियां एक्टर के इंस्टाग्राम पर फैन्स देख सकते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli