धर्मेंद फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ बेहद एक्टिव रहते हैं. आज उन्होंने सभी को एक ख़ुशख़बरी दी कि वे गरम धरम ढाबा की कामयाबी के बाद एक और रेस्टॉरेंट ओपन करने जा रहे हैं. इसका शुभारंभ प्यारभरे दिन यानी वेलेंटाइन डे को होगा.
ही-मैन नाम का यह ढाबा करनाल हाईवे पर स्थित है. 14 फरवरी के दिन सुबह साढ़े दस बजे इसका उद्धाटन होगा. उनके अनुसार, खेतों से सीधे भोजन के टेबल की परिकल्पना वाले इस रेस्टॉरेंट की सबसे बड़ी ख़ासियत लज़ीज़ भोजन है. अब गरम धरम ढाबा के बाद ही-मैन होटल के स्वाद का भी लुत्फ़ उठाने का मौक़ा मिलेगा.
इन दिनों छोटे पर्दे पर भी धरमजी को काफ़ी देखा गया. वे इंडियन आइडियल के कई एपिसोड में दिखाई दिए. कभी आशा पारेख के साथ बीते कल में खो जाते, तो कभी अपनी फिल्मों के गानों पर ख़ुशी से उनकी आंखें भर आतीं. वे शो के कंटेस्टेंट बच्चों की हौसलाअफ़जाई भी ख़ूब करते.
वैसे धरमजी अपने फार्म हाउस पर अपना अधिक समय बिताते हैं. वहां से वे अक्सर खेत, ख़ूबसूरत घर, जिम, अपनी कही-अनकही बातें, यादों को शेयर करते रहते हैं. उनका प्यार सभी के लिए उमड़ता रहता है.
अपने गांव, खेती, फार्म हाउस से जुड़े ख़ास मौक़ों को वे शेयर करते समय दिल को छू जानेवाले बातें भी करते हैं. कभी वे खेती करते दिखते, तो कभी पोते को घर में वर्कआउट करते सराहते, अपनों के साथ ख़ुशी के पल बांटते, तो कभी अपने खेत की उगी सब्ज़ियों व फलों को देख बच्चों जैसे उत्साहित हो जाते. उन्होंने अपनी बेटी ईशा को भी खेतों की फल व सब्ज़ियां भेजी थीं.
पिता की तरह उनकी बेटी ईशा देओल भी समय-समय पर कुछ-न-कुछ नया करती रहती हैं. अब उन्होंने लेखनी की तरफ़ एक कदम बढ़ाया है. अपनी किताब अम्मा मिया के ज़रिए उन्होंने मां बननेवाली महिलाओं को ख़ूबसूरत तोहफ़ा दिया है. इस बुक में गर्भवती महिलाओं के प्रेग्नेसी के सफ़र, बच्चों से जुड़ी हर छोटी-सी-छोटी जानकारी, कहानियां, सलाह, रेसिपीज़ यानी हर वो चीज़ जो एक मां बननेवाली महिला को ज़रूरत होती है शामिल की है. उनके ख़ुद के अनुभवों को भी साझा किया है.
इसका मुखपृष्ठ भी बेहद आकर्षक है, जिसमें ईशा अपनी दोनो बेटियों के साथ ख़ूबसूरत अंदाज़ में बैठी हैं. इस किताब की प्रस्तावना अभिनेत्री जया बच्चन ने लिखी है. ईशा ने सभी मांओं के लिए इस बुक को एक सहेली यानी अच्छा साथी बताया है. कलाकारों ने भी उन्हें इस सेकंड इनिंग की बधाइयां दीं. इसमें टॉप पर तुषार कपूर रहे. अर्जुन रामपाल ने भी बधाई देते हुए इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. हमारी तरफ़ से भी धरमजी और ईशा देओल को ढेर सारी बधाइयां. क्यों न धर्मेंद्रजी की खेत, फार्म हाउस, ढाबे की कहानी को तस्वीरों के ज़रिए देखा जाए और उन पलों का साक्षी बना जाए.
हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…
उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…
In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…
सोशल मीडिया पर राधिका मदान (Radhikka Madan) की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर…
कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…