Entertainment

ओरी पर टूटा मुसीबत का पहाड़, वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित होटल में शराब पीने के आरोप में कटरा पुलिस ने किया ओरहान अवात्रामणि पर केस दर्ज (Orry Aka Orhan Awatramani Booked By Katra Police For Consuming Liquor In The Holy Town Near Vaishno Devi Temple)

बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. असल में बात यह है कि ओरी के खिलाफ कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. जिसमें वे जम्मू के कटरा इलाके में वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) के पास स्थित होटल में पार्टी करते हुए दिखाई दिए. ओरी का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया इनफ्लंसर और बॉलीवुड पार्टियों की जान कहे वाले ओरी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि कटरा के पुलिस विभाग ने ये बताया है कि कानून के मुताबिक- कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना सख्त मना है.

दरअसल मामला यह है कि होली के अगले दिन 15 मार्च को सोशल मीडिया पर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था.

इस वीडियो में orry एक होटल में अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद ओरी को इंटरनेट पर कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा.

जम्मू पुलिस के मुताबिक- ओरी सहित बाकी 7 लोगों के खिलाफ ‘देश के कानून का उल्लंघन करने’ के लिए FIR दर्ज की गई है.

एक टीम का गठन किया गया है जो उन लोगों को गिरफ्तार करेगी, जिन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli