दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका पादुकोण इसी महीने अपने पहले बच्चे को जन्म (Deepika Padukone Pregnacy) देनेवाली हैं. डिलीवरी से पहले अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिद्धि विनायक मंदिर (Deepika Padukone And Ranveer Singh Visit Siddhivinayak Temple) पहुंचे. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली उनके साथ नजर आई.
कल से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो रहा है और इस बार गणेश चतुर्थी दीपिका और रणवीर के लिए बेहद खास है, क्योंकि शादी के चार साल बाद दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है. ऐसे में कपल मुंबई के फेमस सिद्धि विनायक पहुंचा और बप्पा के सामने मत्था टेककर आशीर्वाद (Deepika Padukone And Ranveer Singh seek blessings at Siddhivinayak Temple) लिया.
ग्रीन बनारसी साड़ी में दीपिका नंगे पैर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. इस दौरान व्हाइट कुर्ते पायजामा ने रणवीर दीपिका का हाथ थामे और उन्हें प्रोटेक्ट करते दिखे. साड़ी में दीपिका हेवी बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था. ट्रेडिशनल अटायर में पावर कपल को देखकर फैंस खुश हो गए.
इस मौके पर उनका पूरा परिवार साथ दिखा. दीपिका के पैरेंट्स और रणबीर के पैरेंट्स भी बच्चों के साथ बप्पा के सामने मत्था टेकने पहुंचे और घर में नए मेहमान के आने से पहले गणपति बप्पा का आर्शीवाद लिया.
कपल की मंदिर से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सब अपने फेवरेट कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उनके घर नन्हें मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…