Categories: FILMEntertainment

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से ‘आप’ नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम एंजॉय करते हुए स्पॉट किया गया है, तब से एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की अटकलें तेज़ हो गईं हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति और राघव की फैमिली पहले से ही रोका सेरेमनी की तैयारियां कर रहे हैं.

‘राजनीति के बारे में पूछिए, परिणीति के बारे में नहीं’ जब से सांसद राघव चड्ढा ने ये जवाब दिया है, तब से फैंस उनके रिश्ते के बारे में उड़ रही अफवाह के बारे में जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं. जिस दिन से एक रेस्टोरेंट के बाहर लंच और डिनर मीटिंग के लिए स्पॉट हुए सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया  पर वायरल हुई हैं, उसी दिन से उनकी डेटिंग की अफवाहें भी काफी से फैल रही हैं.

अभी राघव और परिणीति चोपड़ा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे कुछ नहीं कहा है. जानकारों के मुताबिक राघव और परिणीति दोनों ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में एक साथ पढ़ते थे. और दोनों के बहुत से कॉमन फ्रेंड हैं. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फैंस  के लिए उस से भी अधिक हैरानी और एक्साइटमेंट की बात ये है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की फैमिलीज़ ने उनकी शादी पर चर्चा करनी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि राघव और परिणीति दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और उनकी पसंद -नापसंद भी एक दूसरे से बहुत मिलती जुलती है. दोनों एक दूसरे के फेवर में काम भी करते हैं. एक करीबी सूत्र ने लीडिंग पोर्टल को उनके बारे में ये भी बताया है कि उनके परिवार भी एक दूसरे को जानते हैं. और जल्द ही फॉर्मल अनाउंसमेंट करने वाले हैं.

सूत्र ने ये भी बताया है कि अभी तक उनकी कोई फॉर्मल सेरेमनी नहीं हुई है.  लेकिन फैमिलीज़ इस बारे में डिस्कस कर रही हैं. जल्द ही सेरेमनी के बारे में बताएंगे. दोनों परिवार बहुत खुश हैं. दोनों परिवार अपने प्रोग्राम में व्यस्त हैं इसलिए सेरेमनी की डेट तय नहीं हो पा रही है. एक छोटा सा  इंटीमेट इवेंट होगा, जिसमें क्लोज फैमिली मौजूद रहेंगे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लघुकथा- तीन नंबर बकरी की खोज (Short Story- Teen Number Bakri Ki Khoj)

चौकीदार उनकी खोज में लग गया. उसे १, २ और ४ नम्बर की बकरियां तो…

June 2, 2023
© Merisaheli