इन दिनों अजय देवगन (Ajay devgn) अपनी फ़िल्म भोला (film bhola) की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं वाराणसी (Varanasi). उन्होंने पिछले दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) में भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया था. इसी बीच अजय ने हाल ही में बेटे युग (son yug) और अपने भांजे संग भी पिक्चर पोस्ट की थी जिसे फैंस ने काफ़ी पसंद किया था और अब अजय ने अपने बेटे युग के साथ शेयर की है बेहद प्यारी तस्वीर (adorable picture).
इस पिक्चर में युग अपने पापा के सीने पर सिर रखकर लेते हैं और पापा अजय भी बेटे को सीने से यूं चिपकाकर सुकून में नज़र आ रहे हैं. अजय की आंखें बंद हैं और उन्होंने दोनों हाथों से बेटे को बाहों में समेटा हुआ है, वहीं युग सामने की तरफ़ देखकर मुस्कुराते दिख रहे हैं.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- युग और मैं, सुकून ☮️ के छोटे पलों को वाराणसी के दिल ♥️ में खोज रहे हैं.
अजय और युग की इस तस्वीर में पापा-बेटे का प्यार बंधन नज़र आ रहा है. अजय ने ब्लू टी शर्ट पहनी है और ग्लेयर्स लगाया है, युग भी डार्क ब्लू कलर के जैकेट में दिख रहे हैं.
फैंस भी काफ़ी पसंद कर रहे हैं इस तस्वीर को. यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं- क्या प्यार है, एक ने लिखा है- दुनिया में कहीं सुजॉंट है वो यहां है पापा के सीने पर… कुछ लोग सो स्वीट और हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं… कोई वंडरफुल कह रहा है तो कोई लाइक फादर लाइक सन लिख रहा है… फैंस को ये पिक्चर बहुत क्यूट लग रही है.
वर्क फ़्रंट की बात करें तो अजय की फ़िल्म दृश्यम 2 हाल ही में ज़बरदस्त सफलता के झंडे गाड़ रही है. एक्टर अपनी अगली फ़िल्म भोला की शूटिंग में व्यस्त हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…