Entertainment

Bigg Boss OTT season 2: ‘शादी मेरी भी टूटी है, ड्रामा बंद करो’ सलमान खान के बाद अब पूजा भट्ट भी बरसीं नवाज़ुद्दीन की एक्स वाइफ पर, बोलीं- विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो (Pooja Bhatt slams Nawazuddin Siddiqui’s Ex wife Aaliya Siddiqui, Advise her to stop using the victim card, Says- ‘Shaadi meri bhi tooti hai’)

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss OTT season 2) लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. लोगों को ये सीजन बेहद पसंद आ रहा है. घर में रोज़ ही घमासान मचा हुआ है. अब लेटेस्ट एपिसोड में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीक़ी (Aaliya Siddiqui) आपस में भिड़ गईं. इतना ही नहीं शो में अपने मुंहफट और सच बोलने के लिए सबकी फेवरेट बन चुकी पूजा भट्ट, आलिया सिद्दीक़ी पर जमकर बरस पड़ी हैं और उन्हें साफ शब्दों में वार्निंग दे डाली है कि वो विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें.

नवाज़ुद्दीन और आलिया पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर न्यूज़ में बने हुए थे. दोनों अलग हो चुके हैं और फिलहाल उनका डाइवोर्स केस चल रहा है. इस सबके बीच आलिया ने नवाज़ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अब बिग बॉस में भी आलिया अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत करती रहती हैं. पिछले दिनों शो में अपने बेटे को याद कर वो फूट-फूट कर रोने लगी थीं.

अब पूजा भट्ट ने आलिया को सलाह दी है कि वो बार बार अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे मे बात न करें. पूजा भट्ट ने कहा कि शादी उनकी भी टूटी है, लेकिन उनकी तरह वह सिम्पैथी कार्ड नहीं खेल रही हैं, इसलिए आलिया को भी विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए.

नॉमिनेशन टास्क के दौरान पूजा भट्ट ने आलिया को नॉमिनेट करते हुए कहा, “मैं आलिया को लेकर शुरू से कंफ्यूज रही हूं. आखिरी 24 घंटों में उन्होंने जिस तरह अपना फेस दिखाया है, वह डरावना है. मैं उन्हें समझ नहीं पा रही हूं. जब बेबिका और जिया की लड़ाई हो रही थी तो आलिया ने उसमें घी डालने की कोशिश की. जब उन्हें बेबिका से इतनी ही प्रॉब्लम थी तो उन्होंने उनका केक क्यों खाया.” पूजा भट्ट ने आलिया पर बरसते हुए कहा, “आलिया को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए. शादी मेरी भी टूटी है. ढेर सारी औरतों की टूटी है, इसके पहले. आपको विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए.”

इससे पहले सलमान (Salman Khan) ने भी आलिया की क्लास लगाई थी और उनसे कहा था कि वो उनकी पर्सनल लाइफ और उनके वेकेशन के बारे में जानने में किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है. सलमान ने आलिया से कहा था, “आपके पति, सास, ननद और सभी रिश्तेदारों के बारे में आपकी निजी बातें, ये सब इधर इस घर में नहीं करने का. वो पहले ही शो में और शो से बाहर इस पर बहुत बोल चुकी हैं. मैं शो में ये नहीं होने दूंगा.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli