Entertainment

सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ पूनम पांडे का निधन, मैनेजर ने किया कंफर्म, 32 वर्षीय एक्ट्रेस के निधन से सदमे में बॉलीवुड (Poonam Pandey Dies At The Age Of 32 Due To Cervical Cancer)

बॉलीवुड की गलियों से एक दुखद खबर सुनने में आ रही है. दुखद खबर यह है एक्ट्रेस पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है. 32 वर्षीय एक्ट्रेस के यूँ अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड सहित उनके फैंस सदमे में हैं.

32 एक्ट्रेस वर्षीय पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया है. एक्ट्रेस की टीम ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है.  एक्ट्रेस की टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है.

शेयर की गई ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- आज की सुबह हमारे लिखा बहुत मुश्किल भरी है. आप सभी को यह सूचित करते हुए बहुत दुःख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. सर्वाइकल कैंसर के कारण उनका उनका निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में, हम सभी लोगों से प्रिवेसी का अनुरोध करते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई हर बात के लिए हम सभी उन्हें याद करेंगे.

सोशल मीडिया पे वायरल हो रही इस दुखद खबर को सुनकर हर कोई हैरान हैं. टीम की तरफ से शेयर की गई पोस्ट पर फैंस अपनी संवेदना व्यक्त कर कमेंटस कर रहे हैं. किसी ने लिखा है- मुझे तो इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. तो कोई कह रहा है चौंका देने दुखद खबर है. अधिकतर फैंस ने पोस्ट पर ॐ शांति लिखकर अपनी संवेदना वक्त की है.

अनेक लोगों ने यही कमेंट किया है कि एक्ट्रेस की मौत की खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. वे सभी पूनम पांडे की मृत्यु के बारे में अधिक जाने चाहते हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli