बॉलीवुड की गलियों से एक दुखद खबर सुनने में आ रही है. दुखद खबर यह है एक्ट्रेस पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है. 32 वर्षीय एक्ट्रेस के यूँ अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड सहित उनके फैंस सदमे में हैं.
32 एक्ट्रेस वर्षीय पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया है. एक्ट्रेस की टीम ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. एक्ट्रेस की टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है.
शेयर की गई ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- आज की सुबह हमारे लिखा बहुत मुश्किल भरी है. आप सभी को यह सूचित करते हुए बहुत दुःख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. सर्वाइकल कैंसर के कारण उनका उनका निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में, हम सभी लोगों से प्रिवेसी का अनुरोध करते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई हर बात के लिए हम सभी उन्हें याद करेंगे.
सोशल मीडिया पे वायरल हो रही इस दुखद खबर को सुनकर हर कोई हैरान हैं. टीम की तरफ से शेयर की गई पोस्ट पर फैंस अपनी संवेदना व्यक्त कर कमेंटस कर रहे हैं. किसी ने लिखा है- मुझे तो इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. तो कोई कह रहा है चौंका देने दुखद खबर है. अधिकतर फैंस ने पोस्ट पर ॐ शांति लिखकर अपनी संवेदना वक्त की है.
अनेक लोगों ने यही कमेंट किया है कि एक्ट्रेस की मौत की खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. वे सभी पूनम पांडे की मृत्यु के बारे में अधिक जाने चाहते हैं.
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन…
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…