‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ फ़िल्म बाहुबली द बिगनिंग को देखने के बाद पूरे देश में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबकी ज़ुबान पर बस यही एक सवाल था. भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी फ़िल्म का जुनून इस कदर फैन्स के सर चढ़कर बोल रहा था. इस फ़िल्म ने न सिर्फ़ तेलुगू फिल्मों को मेनस्ट्रीम सिनेमा से जोड़कर देखना सिखाया, बल्कि प्रभास और राणा दग्गुबाती को भीई पूरे देश में एक नई पहचान दिलाई. 10 जुलाई 2015 को यह फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, आज फ़िल्म को 5 साल पूरे करने की ख़ुशी फ़िल्म के लीड कैरेक्टर्स प्रभास और राणा दोनों में सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से शेयर की. इस फ़िल्म के बाद कैसे क्या कुछ बदला भारतीय सिनेमा के संसार में आइए जानते हैं.
जानें फ़िल्म से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
क्या बदला इस फ़िल्म ने?
बाहुबली प्रभास ने फ़िल्म के 5 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और अपनी ख़ुशी अपने फैन्स के साथ शेयर की.
बाहुबली में भल्लालदेव का निगेटिव किरदार निभानेवाले राणा दग्गुबाती ने भी इस मौके पर अपने ख़ुशी फैन्स के साथ शेयर की.
बाहुबली के 5 साल पूरे होने पर इसके फैन्स भी उतने ही ख़ुश हैं, जितने इसके कास्ट एंड क्रू. आपको यह फ़िल्म कितनी अच्छी लगती है, हमें ज़रूर बताएं.
यह भी पढ़ें: सोन परी की ‘फ्रूटी’ अब दिखती हैं ऐसी, जानें क्या करती हैं आजकल? (Where Is Son Pari Fame Tanvi Hegde These Days?)
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…