Uncategorized

प्रतीक बब्बर ने दिवंगत मां स्मिता पाटिल के आशियाने में रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं दिया शादी का न्योता, सौतेले भाई आर्य बब्बर ने किया कॉमेंट- कोई बाहरी उन्हें भड़का रहा है (Prateik Babbar ties the knot at late mother Smita Patil’s hom, Did not invite father Raj Babbar in his wedding with Priya Banerjee half brother Arya reacts)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) और राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी रचा (Prateik Babbar ties the knot with girlfriend) ली है. शादी की तस्वीरें प्रतीक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे हैं. शादी में प्रतीक ने ऑफ व्हाइट शेरवानी और धोती पहनी थी, वहीं प्रिया ने भी उसी कलर का लहंगा पहना था. दोनों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

प्रतीक ने शादी के लिए अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का आशियाना चुना और इसकी वजह बताते हुए प्रतीक बेहद इमोशनल भी हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मां के घर में इसलिए शादी रचाई, क्योंकि यह उनकी आत्मा का सम्मान करने का सबसे शानदार तरीका था.  प्रतीक ने मां स्मिता पाटिल की तस्वीर सामने रखकर फेरे लिए और शादी के बाद उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां को याद कर वो बेहद इमोशनल भी हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े.

इस शादी में प्रतीक ने बब्बर परिवार को इनवाइट नहीं किया. यहां तक कि उन्होंने पिता राज बब्बर को भी शादी का न्योता (Prateik did not invite father Raj Babbar in his wedding) नहीं भेजा. इस पर सौतेले भाई आर्य बब्बर ने रिएक्ट किया है और कहा है कि उनके भाई को कोई भड़का रहा है. 

प्रतीक की शादी का न्योता नहीं मिलने पर आर्य बब्बर ने कहा, “लगता है कि प्रतीक को कोई भड़का रहा है और उसे फैमिली से दूर करने की कोशिश कर रहा है. मेरी और प्रतीक की बहुत स्ट्रांग बॉन्डिंग है, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. मैं खुद बहुत कन्फ्यूज हूं.” प्रतीक पर सीधे कोई टिप्पणी करने के बजाय आर्य बब्बर ने कहा कि कोई बाहरी उन्हें भड़का रहा है.

प्रतीक बब्बर के पिता राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी. प्रतीक बब्बर की भी प्रिया से दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया था. प्रतीक की दूसरी शादी पर भी सौतेले भाई आर्य ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, “मेरे पापा ने दो-दो शादी की. दीदी ने दो-दो शादी कीं और अब मेरा भाई भी दो-दो शादी कर रहा है. यहां तक कि मेरा जो डॉगी है, हैप्पी उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड्स हैं. क्या है न दूसरी शादी करने में दिक्कत नहीं है.  करो यार। लेकिन मैं तलाक की कॉम्प्लीकेशन्स से गुजरने के लिए बहुत आलसी हूं.”

 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli