Pregnant Actress Celina Jaitly
सेलिना जेटली दूसरी बार जुड़वां बच्चों की मां बनने जा रही हैं. सेलिना ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वो अपना बेबी बंप शो कर रहीं हैं. पिक्चर में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही सेलिना ने अपनी इस फोटो के साथ एक संदेश भी दिया है. उन्होंने अपनी उस पिक्चर को लेकर लिखा है, “मुझे पता है कि बहुत सारे लोग इसे लेकर नेगेटिव कमेंट करेंगे, लोग पूछेंगे कि क्यों मैं प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें बिकिनी में शेयर कर रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत में प्रेग्नेंसी से जुड़ी पुरानी सोच को बदलना बहुत ज़रूरी है.” सेलिना ने ये भी कहा कि उन्होंने दो बार दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने की प्रक्रिया के दौरान यही समझा है कि सही डायट और एक्सरसाइज़ करके अपने शरीर पर भरोसा करें. ये आपके शरीर और मन दोनों को पोषण देने के साथ ही इस बात का एहसास भी कराएगा कि ब्यूटी, हेल्थ और स्ट्रेंथ हर साइज़ में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Awww! दीया और बाती हम की ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा की गोद भराई की क्यूट पिक्चर्स!
सेलिना पहले ही 5 साल के दो जुड़वां बेटों विंस्टन और विराज की मम्मी हैं. देखें उनके बच्चों की तस्वीर.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन…
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…