हिना खान (Hina khan) न सिर्फ़ टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि वो इंडस्ट्री की फिटेस्ट एक्ट्रेस भी हैं. हिना खूबसूरत (beautiful) तो हैं ही साथ है…
हिना खान (Hina khan) न सिर्फ़ टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि वो इंडस्ट्री की फिटेस्ट एक्ट्रेस भी हैं. हिना खूबसूरत (beautiful) तो हैं ही साथ है बेहद स्टाइलिश (stylish) भी हैं, लेकिन एक और खूबी है उनकी कि वो अपने मेकअप और ख़ासतौर से आई मेकअप (eye makeup) के साथ बहुत प्ले करती हैं.
कभी यलो, कभी ग्रीन तो कभी ब्लू आई मेकअप को फ़्लॉन्ट करती वो नज़र आती हैं और वाक़ई उन पर वो लगता है बेहद खूबसूरत.
इस बार हिना ने पिंक आई मेकअप वेयर किया है और साथ में उन्होंने पहना है हॉट पिंक ड्रेस. डीप नेकलाइन के इस ड्रेस में वो काफ़ी हसीन लग रही हैं. साथ ही उन्होंने पिंक लिप कलर और पिंक आई शैडो के साथ बालों को लूज़ टाई किया है. उनकी लटें उनके चेहरे पर रह-रहकर आ रही हैं और वो अलग-अलग अन्दाज़ और एक्स्प्रेशन में सेल्फ़ी वीडियो लेती नज़र आ रही हैं.
यहां देखें वीडियो https://instagram.com/stories/realhinakhan/2932214725987087203?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MTA0ZTI1NzA=
कभी बड़ी अदा से स्माइल करती हैं तो कभी पाउट बनाकर मस्ती करती हैं. लेकिन उनकी हर अदा कमाल की है क्योंकिवो लग रही हैं बेहद हसीन. हिना का नेकपीस भी काफ़ी स्टाइलिश और डेलिकेट है जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…