Entertainment

Congratulations! पापा बने प्रिंस नरूला, पत्नी युविका चौधरी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म, करवा चौथ के दिन घर आई लक्ष्मी (Prince Narula becomes father, Yuvika Chaudhary is blessed with a baby girl on Karwa Chauth)

टेलीविजन के पॉपुलर कपल युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) की खुशियां फिलहाल सातवें आसमान पर हैं. उनके घर गुड न्यूज (Prince Narula becomes father) आई है. कपल पैरेंट्स बन गए हैं और बेहद खुश हैं.

कल 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन युविका ने बेटी को जन्म (Yuvika Chaudhary is blessed with a baby girl) दिया है. इतने शुभ दिन लक्ष्मी के घर आने से प्रिंस नरूला, युविका चौधरी और उनकी फैमिली बहुत खुश हैं और फिलहाल उनके घर जश्न का माहौल है. हालांकि कपल ने पैरेंट्स बनने की न्यूज अब तक ऑफिशियली नहीं शेयर की है. लेकिन उनके एक करीबी सूत्र ने कन्फर्म किया और बताया कि युविका ने कल शाम एक बेटी को जन्म दिया है. प्रिंस के पिता जोगिंदर नरूला ने भी इस खबर की पुष्टि की है. 

फैंस अपने फेवरेट कपल के पैरेंट्स बनने की न्यूज से बेहद खुश हैं और लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. अब उन्हें इंतजार है कि युविका और प्रिंस कब ये गुड न्यूज अनाउंस करते हैं और बेबी गर्ल के बारे में और डिटेल्स शेयर करते हैं. 

बेबी गर्ल को वेलकम करने से कुछ ही दिन पहले युविका और प्रिंस नरूला ने करोड़ों की कीमत का शानदार नया अपार्टमेंट खरीदा और गृह प्रवेश पूजा भी की, जिसकी झलक युविका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई थी. साथ ही हेल्थ अपडेट्स भी शेयर की थी. 

युविका IVF के जरिए मां बनी हैं. इस बात का खुलासा खुद युविका ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि “मैं पहले करियर पर फोकस करना चाहती थी, इसलिए हमने बेबी प्लानिंग के बारे में सोचा ही नहीं. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि समय के साथ आपका शरीर और उम्र बहुत सी चीजों में साथ नहीं देते. इसलिए हमने आईवीएफ के जरिए सेफ प्रेग्नेंसी करने का सोचा.”

बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात बिग बॉस हाउस में हुई थी. शो में ही पहले दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली और अब 6 साल दोनों पैरेंट्स बने हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli