निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी (Wedding) को एक हफ़्ता से ज़्यादा बीत चुका है, लेकिन शादी के बाद भी वे बिज़ी ही रहे. दिल्ली में रिसेप्शन (Reception) देने के बाद कपल मुंबई (Mumbai) आया और फिर एक-दो दिन बाद ही मुकेश अंबनी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंच गया. उदयपुर से लौटने के बाद निकयंका ने ख़ुद के लिए थोड़ा समय निकालने का फैसला लिया और शॉर्ट हनीमून के लिए निकल पड़े. इसकी जानकारी प्रियंका-निक की इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली. पहले प्रियंका ने एक बीच की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें रेत पर दिल बना हुआ था और इसमें इन दोनों का नाम लिखा हुआ था. मतलब ये कि ‘देसी गर्ल’ निक के साथ कहीं खूबसूरत जगह पर समय बिता रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये खूबसूरत जगह है ओमान.
वैसे, निक ने भी प्रियंका का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘वो पहली बार ईएलएफ देख रही हैं.’ इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जहां इस अंग्रेजी मूवी को देखते हुए खुशी से चिल्ला रही हैं और हैरान हो रही हैं तो वहीं, निक उन्हें निहार रहे हैं और साथ ही हंसते हुए वीडियो भी बना रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हमें यकीन है कि दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं.
इसी बीच सुनने में आ रहा है कि निकयंका का मुंबई रिसेप्शन 20 दिसंबर को हो सकता है. एक मशहूर अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, प्रियंका और निक जोनस ने मुंबई रिसेप्शन के लिए बांद्रा का फाइव स्टार होटल चुना है और होटलवालों के साथ बातचीत अंतिम स्टेज पर है. होटल के साथ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वे मेहमानों को इनवाइट भेजना शुरू करेंगे.
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…