प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी के बाद विदेश में बस गई हों, लेकिन इंडियन कल्चर और यहां के तीज त्यौहार से आज भी वो उतना ही कनेक्टेड फील करती हैं. विदेश में भी वो सारे तीज त्योहार धूमधाम से मनाती हैं और सबसे बड़ी बात इन मौकों पर निक जोनस भी उनका पूरा साथ देते हैं और देसी रंग में रेंज दिखाई देते हैं. पिछले दिनों प्रियंका ने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था और अब उन्होंने विदेश में देसी अंदाज में दिवाली (Priyanka Chopra Celebrates Diwali) मनाई है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार यानी दिवाली की रात पूरे परिवार संग घर में विधिवत लक्ष्मी पूजा (Priyanka Chopra performs Laxmi Pooja) की, जिसकी एक के बाद एक कई तस्वीरें उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें प्रियंका, निक जोनस और उनकी लाडली मालती मैरी जोनस (Malti Marie) का देसी अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया (Priyanka Chopra Diwali Pics) पर खूब वायरल हो रही हैं.
दिवाली पर प्रियंका ने हर साल की तरह पति के साथ लक्ष्मी पूजा भी की. मम्मी पापा संग मालती भी पूजा में शामिल हुईं और अब अपने क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही हैं.
पूजा के दौरान प्रियंका पीले रंग की फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं. हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस ने अपना देसी लुक फ्लॉन्ट किया.
वहीं निक जोनस भी ऑफ व्हाइट कुर्ते में देसी अंदाज में नजर आए. उनकी बेटी मालती ने भी ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था, जिसमें वे काफी क्यूट लग रही थीं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये साल दुनिया में शांति लेकर आए.”
सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की हर फोटो काफी पसंद की जा रही हैं. लोग इन फोटो पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.
एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…
प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.…
गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…
'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma) के…
बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)…
हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…