इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा, सिंगर निक जोनास के साथ 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं. साल 2022 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बेटी मालती मैरी जोनास का वेलकम किया और अब कपल की नन्ही बेटी 2 साल की हो गई गई है.
अक्सर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी बेटी मालती मैरी की प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. और फैंस भी बड़ी बेसब्री से मालती के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मालती कुछ और प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं.
पीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं. एक तस्वीर मालती के जन्म के समय की है, जिसमें नन्ही मालती का हाथ दिखाई दे रहा है और दूसरी तस्वीर अभी की है. जिसमें प्रियंका और मालती एक साथ बैठे हुए सेल्फी ले रहे हैं.
इस तस्वीर में मालती काफी बड़ी लगइस तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखा- ‘सच में समय बहुत जल्दी बीत जाता है.’ मालती को ये क्यूट फोटोज को सोशल मीडिया पर उनके फैंस और सेलेब्स पसंद कर रहे हैं.
मालती के पापा निक जोनस ने भी इस फोटोज पर अपना प्यार लुटाते हुए कमेंट सेक्शन में हार्ट वाला इमोजी सेंड किया है
दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंगचे चाहते आई-वडील झाल्यामुळे खूप खूश आहेत. या जोडप्याने दिवाळीच्या दिवशी…
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) की बेटी राहा कपूर (Raha…
With the outbreak of dating apps and the subsequent morale boast, more women are opting…
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…
छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…