1 दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं. साल 2018 को राजस्थान के पैलेस में पूरे हिंदू रीति-रिवाज़ से दोनों ने शादी की थी. अपनी एनीवर्सरी पर प्रियंका और निक न्यूयॉर्क पहुंचे और उनके फ़ैमिली मेंबर्स भी जश्न में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं.
इस मौक़े पर निक और प्रियंका को न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक-दूसरे की बाहें थामे नज़र आए. कपल की आउटिंग की पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. दोनों विंटर वेयर में रोमांटिक डेट पर जाते दिखे.
इसके बाद दोनों डिनर करने पहुंचे, जहां प्रियंका रेड बॉडिकॉन ड्रेस में दिखीं. निक की फ़ैमिली भी डिनर के लिए पहुंची. तस्वीरों में निक के भाई जो जोनस नज़र आ रहे हैं. कपल को फैन्स जमकर बधाई दे रहे हैं.
हाल ही में प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ भी आउटिंग करती दिखीं थीं और उनकी तस्वीरों को काफ़ी पसंद किया गया था. पिक्चर्स में प्रियंका मालती को पानी पिलाती दिख रही थीं और मालती के एक्सप्रेशन काफ़ी क्यूट थे.
निक और प्रियंका की उम्र में 10 साल का अंतर है, प्रियंका उनसे बड़ी होने के बावजूद दोनों की केमिस्ट्री ग़ज़ब की है. आज भी दोनों काफ़ी रोमांटिक मूड में दिखाई देते हैं.
नवरात्रि, देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय हिंदू पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का…
एक वक्त था जब एकता कपूर (Ekta Kapoor) को छोटे पर्दे की डेलीसोप क्वीन (Daily…
लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे प्रोफेशनल लाईफ अप्रतिम आहे यात शंका नाही, पण तिला तिच्या…
बॉलीवुड में कई रिश्ते बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्यार…
सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…
डिस्को डांसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को…