Entertainment

पांचवीं वेडिंग एनीवर्सरी पर रोमांटिक डेट पर निकले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, न्यूयॉर्क की सड़कों पर बाहों में बाहें डाले घूमते दिखे दोनों… (Priyanka Chopra-Nick Jonas Step Out On Romantic Date To Celebrate Their 5th Wedding Anniversary)

1 दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं. साल 2018 को राजस्थान के पैलेस में पूरे हिंदू रीति-रिवाज़ से दोनों ने शादी की थी. अपनी एनीवर्सरी पर प्रियंका और निक न्यूयॉर्क पहुंचे और उनके फ़ैमिली मेंबर्स भी जश्न में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं.

इस मौक़े पर निक और प्रियंका को न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक-दूसरे की बाहें थामे नज़र आए. कपल की आउटिंग की पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. दोनों विंटर वेयर में रोमांटिक डेट पर जाते दिखे.

इसके बाद दोनों डिनर करने पहुंचे, जहां प्रियंका रेड बॉडिकॉन ड्रेस में दिखीं. निक की फ़ैमिली भी डिनर के लिए पहुंची. तस्वीरों में निक के भाई जो जोनस नज़र आ रहे हैं. कपल को फैन्स जमकर बधाई दे रहे हैं.

हाल ही में प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ भी आउटिंग करती दिखीं थीं और उनकी तस्वीरों को काफ़ी पसंद किया गया था. पिक्चर्स में प्रियंका मालती को पानी पिलाती दिख रही थीं और मालती के एक्सप्रेशन काफ़ी क्यूट थे.

निक और प्रियंका की उम्र में 10 साल का अंतर है, प्रियंका उनसे बड़ी होने के बावजूद दोनों की केमिस्ट्री ग़ज़ब की है. आज भी दोनों काफ़ी रोमांटिक मूड में दिखाई देते हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

नवरात्रि 2024: तिथि, समय, महत्व, घटस्थापना मुहूर्त और वास्तु टिप्स… (Navratri 2024: Date-Time-Kalash Sthapana Muhurat And Vastu Tips)

नवरात्रि, देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय हिंदू पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का…

September 30, 2024

दुसऱ्या नवऱ्यानेही श्वेता तिवारीवर लावलेले आरोप, म्हणाली- ती(When Shweta Tiwari’s Second Husband Abhinav Kohli Accused Her of Lying)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे प्रोफेशनल लाईफ अप्रतिम आहे यात शंका नाही, पण तिला तिच्या…

September 30, 2024

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल? (How To Maintain A Secure Relationship?)

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…

September 30, 2024
© Merisaheli