Categories: FILMEntertainment

बॉडी शेमिंग का शिकार होने पर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं एक्ट्रेस (Priyanka Chopra’s Pain Spilled Over Body Shaming, Actress Cried in Front of Husband Nick Jonas)

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का परचम लहरा रही हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वो एक्शन और स्टंट करती नज़र आएंगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रियंका अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी के लिए काफी मेहनत करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें एक शख्स ने बॉडी शेम किया, जिसे लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलक पड़ा और इस बारे में बात करते हुए वो अपने पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं. आइए जानते हैं यह पूरा वाकया…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉडी शेमिंग पर अपना दर्द बयां करते हुए खुलासा किया है कि हाल ही में एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया, जिसके बाद वो अपने पति निक जोनस के सामने खूब रोई थीं. दरअसल, साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में अमेजन स्टूडियो के हेड जेनिफर सल्के के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा कि मुझे बहुत सारी ऐसी बातें कही गई हैं, जिन्हें सुनना काफी मुश्किल है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, रिस्क लेकर अपने करियर के पीक पर मां बनी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Kareena Kapoor, These Actresses Became Mothers at Peak of Their Careers)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने कहा कि एक शख्स ने उन्हें बॉडी शेम किया, जिसे लेकर वो बहुत खराब महसूस कर रही हैं. शख्स ने उनसे कहा था कि वो सैंपल साइज़ की नहीं है, जिससे वो काफी आहत हो गईं. प्रियंका ने यह बात अपने घर पर जाकर बताई और इस दर्द को बयां करते हुए पति निक जोनस के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका ने इंटरव्यू में बताया कि वो इस बात से बहुत आहत हुई हैं कि वो सैंपल साइज़ की नहीं हैं. इसके बाद प्रियंका ने ऑडियंस के सामने देखते हुए कहा कि यह एक समस्या है और हम में से ज्यादातर लोग सैंपल साइज़ के नहीं हैं. हालांकि प्रियंका इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जिन्हें बॉडी शेम किया गया हो. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी इस दर्द से गुज़र चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि अपने अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में रिचर्ड मैडन के साथ प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें प्रियंका एक्शन मोड़ में नज़र आ रही हैं. यह वेब सीरीज़ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा प्रियंका ‘लव अगेन’ में भी नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: अमीर मर्दों को डेट करने पर जब इन अभिनेत्रियों को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया (When These Actresses had to Listen to Taunts for Dating Rich Men, People Even Called Them ‘Gold Digger’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में नज़र आएंगी. फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli