प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे हैं. वो 7 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय (Priyanka Chopra’s brother tying the knotl) संग फेरे लेंगे. भाई की शादी में शामिल होने के लिए बिजी वर्क शेड्यूल से टाइम निकालकर देसी गर्ल मायके पहुंच चुकी हैं और शादी को लेकर काफी एक्साइटेड भी दिख रही हैं. सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्में (Sidharth Chopra’s wedding festivities) शुरू हो चुकी हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच अब प्रियंका ने भाई की मेहंदी की रस्म (Sidharth Chopra’s mehndi) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी लाडली मालती मैरी ने नन्हें हाथों में मेहंदी रचाकर पूरी लाइमलाइट लूट ली है.
5 फरवरी को सिद्धार्थ चोपड़ा के भाई की मेहंदी की रस्म थी. इस मौके पर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने प्रियंका ने तो हाथों में मेहंदी लगवाई ही और उसे फ्लॉन्ट करते हुए डांस करती भी दिखीं. वहीं उनकी लाडली मालती ने भी अपने नन्हें हाथों पर मामा की शादी की मेहंदी (Malti applies mehendi on her hands) रचाई और उसे बेहद क्यूटली फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं.
वहीं मामा सिद्धार्थ ने अपनी भांजी पर खूब प्यार लुटाया. तस्वीरों में वो मालती संग मस्ती करते और उसे किस करते हुए नजर आए. इस मौके पर प्रियंका ने बहन मन्नारा चोपड़ा संग भी डांस करते और कैमरे को पोज़ करती दिखीं.
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के पति और नेशनल जीजू निक जोनस भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वो खासतौर पर अपने साले साहब की शादी में शरीक होने के लिए इंडिया आए हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ टाइम से इंडिया में ही हैं. पहला दूसरा वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म SSMB29 का हिस्सा बन गई हैं और दूसरा उन्हें भाई की शादी भी अटेंड करनी है.
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…
कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) भले ही टीआरपी की रेस में थोड़ा पीछे…
अभिनेते शरद पोंक्षे यांनी नुकतेच मुंबईच्या लोकसंख्या वाढीवर आपले मत व्यक्त केले आहे. सोबतच त्यांनी…
तुम जब मेरे क़रीब आए, तुमने जब मेरे हाथों को छुआ तो मुझे भी एक…