शिल्पा शेट्टी जहाँ सोशल मीडिया पर योग और हेल्थ से जुड़ी चीज़ें पोस्ट करती रहती हैं तो वहीँ उनके पति राज कुंद्रा भी सोशल मीडिया…
शिल्पा शेट्टी जहाँ सोशल मीडिया पर योग और हेल्थ से जुड़ी चीज़ें पोस्ट करती रहती हैं तो वहीँ उनके पति राज कुंद्रा भी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. अब राज कुंद्रा ने अपने सोशल अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमे शिल्पा शेट्टी को उन्होंने पंजाबी कुड़ी बनाकर दिखाया है अगर शिल्पा शेट्टी पंजाबी कुड़ी होतीं तो ऐसी दिखतीं. राज कुंद्रा पंजाबी हैं और शिल्पा शेट्टी साउथ से हैं. लोहड़ी के मौके पर राज का ये अनोखा वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
राज कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा है ,अगर मैंने पंजाब के किसी गांव की लड़की से शादी की होती तो वह ऐसे दिखती। इसके साथ राज फेस फ़िल्टर वाली शिल्पा शेट्टी की वीडियो है. जिसमे शिल्पा पंजाबी लुक में नज़र आ रहीं हैं. बैकग्राउंड में ‘लौंग-लाची’ गाना भी बज रहा है. राज कुंद्रा अक्सर फनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. राजफंंत्रा नाम से राज कुंद्रा ने एक आईडी भी बनाई है,जिसमे वे फनी लाइन्स और जोक्स शेयर करते है राज ज्यादातर जोक्स शिल्पा शेट्टी पर ही बनाते हैं. शिल्पा शेट्टी भी इस एंटरटेनमेंट में उनका भरपूर साथ देती हैं.
इससे पहले भी राज कुंद्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था ,जिसमे राज गाना गा रहे हैं और उनकी बेटी समीषा उनको कॉपी कर रही हैं. इससे पहले राज कुंद्रा ने फेस फ़िल्टर लगाकर गेम ऑफ़ थ्रोन्स का देसी वर्जन भी बनाया था. जिसमे शिल्पा और राज फनी लुक में नज़र आ रहे थे.
'जुग जुग जियो' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, रोमांस, भावनाएं, रिश्ते-नाते के…
'द कपिल शर्मा शो' की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाने…
ग्लैमर इंडस्ट्री में प्यार, तकरार और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद आम हैं, यहां तक कि…
"आंटी, राहुल बाबा भी रोज़ सुबह दूध पीते हैं और शैंकी को दूध-रोटी देते समय…
फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको…
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' लंबे…