Categories: FILMEntertainment

राज कुंद्रा को होगी 6 महीने से 2 साल तक की जेल, केआरके ने ट्वीट कर की भविष्यवाणी (Raj Kundra will remain in jail for minimum 6 months to 2 years, KRK shares his Prediction)

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले अभिनेता केआरके यानी कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों की वजह से उन्हें अक्सर ही ट्रोलर्स का निशाना बनाना पड़ता है. बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों की आलोचना के अलावा केआरके इन दिनों उनकी भविष्यवाणियां भी करने लगे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्स के रिश्तों और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अपना अनुमान शेयर करते रहते हैं.

अब चूंकि इन दिनों शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा द्वारा पोर्नोग्राफी फ़िल्म केस वाले मुद्दे ने बॉलीवुड में सनसनी मचा रखी है और लोग ये जानना चाहते हैं कि राज कुंद्रा पर लगाए गए तमाम आरोप सच साबित हुए तो उन्हें कितनी सज़ा होगी, तो केआरके ने इसे लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है.

कमाल आर खान ने ट्वीट कर बताया है कि ‘पोर्नोग्राफी केस’ में फंसे राज कुंद्रा को कितना वक्त जेल की सलाखों के बीच रहना होगा. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, “भविष्यवाणी 22- #राज कुंद्रा कम से कम 6 महीने से 2 साल तक जेल में रहेंगे! ”

वैसे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही केआरके इस मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं. इससे पहले भी राज कुंद्रा पर सीधा निशाना साधते हुए केआरके ने ट्वीट किया था कि, “मुंबई पुलिस के अनुसार, राज कुंद्रा पोर्न इंडस्ट्री के किंग बनना चाहते थे. वह पूरी दुनिया में पोर्न की लाइव स्ट्रीमिंग करवाना चाहते थे, वाह, क्या प्लान है! कुंद्रा भैया की जय हो! शिल्पा भाभी की जय हो!” लेकिन बाद में केआरके ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया था और शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में उतर आए थे और लिखा था “कई लोग मुझे राज की गिरफ्तारी पर वीडियो बनाने को कह रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. शिल्पा बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. उम्मीद है जल्द सब कुछ ठीक होगा.” इसके बाद अब उन्होंने राज कुंद्रा की सज़ा को लेकर अपना अनुमान शेयर कर दिया है.

वैसे बता दें कि केआरके पहले भी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं. उन्होंने कंगना रनौत को लेकर भी प्रेडिक्शन की थी और किया था कि कंगना कभी शादी नहीं करेंगी. ऐसी ही बात उन्होंने तब्बू के लिए भी कही है. आशिम रियाज को लेकर उनका प्रेडिक्शन है कि वे कभी हिमांशी खुराना से शादी नहीं करेंगे. प्रियंका चोपडा-निक जोनस के रिश्ते को लेकर केआरके ने कह दिया था कि निक जोनस उन्हें अगले 10 साल में तलाक दे देंगे, तो आलिया-रणवीर कपूर के बारे में प्रेडिक्शन करते हुए उन्होंने लिखा था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 2022 के अंत तक होगी. लेकिन रणबीर कपूर शादी के 15 साल के भीतर उन्हें तलाक दे देंगे.

हालांकि उनके इन प्रेडिक्शन्स के लिए उन्हें ट्रोलर्स जमकर निशाना बनाते हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli