लगता है जैसे कपिल शर्मा के शो के झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे. कपिल के शो की कंट्रोवर्सी में अब नया ट्विस्ट ये आया है कि इस बार शो में सुनिल ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर नज़र नहीं आए, इनके बजाय राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी ने कपिल शर्मा के शो की शूटिंग की.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से लौटते समय कपिल शर्मा का सुनिल ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ झगड़ा अब इस कदर बढ़ गया है कि कपिल के माफी मांगने के बावजूद सुनिल ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर तीनों ने कपिल के शो का बायकॉट कर दिया है.
राजू श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर यह फोटो शेयर की है.
इस पोस्ट से तो यही जाहिर होता है कि यदि इनका झगड़ा नहीं थमा, तो शो में ये तीन चेहरे आगे भी नज़र आ सकते हैं. राजू श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी यही इच्छा है कि कपिल और सुनील में जल्द ही सुलह हो जाए और वो फिर से साथ काम करें. राजू श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि वो इसके लिए ख़ुद कपिल और सुनील से बात करेंगे. बता दें कि मंगलवार को हुई शूटिंग में पुरानी टीम से स़िर्फ किकू शर्मा ही मौजूद थे. शूटिंग में सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा मौजूद नहीं थे.
इस एपिसोड की एक और ख़ास बात ये है कि कपिल शर्मा के इस शो में उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी, जिसे कपिल सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी घोषित कर चुके हैं, भी नज़र आएंगी और कपिल दर्शकों से गिन्नी को मिलवाएंगे.
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर गिन्नी चतरथ के साथ अपनी फोटो और ये मैजेस पोस्ट किया था.