Entertainment

OMG! कपिल शर्मा के शो में नज़र आए राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी (OMG! Raju Srivastava, Sunil Pal And Ehsaan Qureshi In Kapil Sharma Show)

लगता है जैसे कपिल शर्मा के शो के झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे. कपिल के शो की कंट्रोवर्सी में अब नया ट्विस्ट ये आया है कि इस बार शो में सुनिल ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर नज़र नहीं आए, इनके बजाय राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी ने कपिल शर्मा के शो की शूटिंग की.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से लौटते समय कपिल शर्मा का सुनिल ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ झगड़ा अब इस कदर बढ़ गया है कि कपिल के माफी मांगने के बावजूद सुनिल ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर तीनों ने कपिल के शो का बायकॉट कर दिया है.


राजू श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर यह फोटो शेयर की है.

इस पोस्ट से तो यही जाहिर होता है कि यदि इनका झगड़ा नहीं थमा, तो शो में ये तीन चेहरे आगे भी नज़र आ सकते हैं. राजू श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी यही इच्छा है कि कपिल और सुनील में जल्द ही सुलह हो जाए और वो फिर से साथ काम करें. राजू श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि वो इसके लिए ख़ुद कपिल और सुनील से बात करेंगे. बता दें कि मंगलवार को हुई शूटिंग में पुरानी टीम से स़िर्फ किकू शर्मा ही मौजूद थे. शूटिंग में सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा मौजूद नहीं थे.

इस एपिसोड की एक और ख़ास बात ये है कि कपिल शर्मा के इस शो में उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी, जिसे कपिल सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी घोषित कर चुके हैं, भी नज़र आएंगी और कपिल दर्शकों से गिन्नी को मिलवाएंगे.

हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर गिन्नी चतरथ के साथ अपनी फोटो और ये मैजेस पोस्ट किया था.

Kamla Badoni

Recent Posts

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025
© Merisaheli