Categories: TVEntertainment

रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आया राखी सावंत का दिल, उन्हें करना चाहती हैं डेट (Rakhi Sawant Wants to Date Rubina Dilaik’s Husband Abhinav Shukla)

टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता है? राखी सांवत आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं, चाहें उनकी सीक्रेट शादी हो या फिर बिग बॉस के घर में उनके ड्रामे… बता दें कि राखी ने जुलाई 2019 में बिजनेसमैन रितेश से शादी कर ली थी, लेकिन उनके पति अब तक सबके सामने नहीं आए हैं. फिलहाल राखी सावंत ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं. इस बीच खबर है कि राखी का दिल अब टीवी की फेवरेट बहू रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आ गया है. जी हां, राखी सावंत अभिनव शुक्ला को डेट करना चाहती हैं और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राखी ने खुद यह ख्वाहिश ज़ाहिर की है.

दरअसल, 6 जनवरी 2021 को कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राखी सावंत अभिनव के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती दिख रही हैं. राखी के दिल में अभिनव के लिए न सिर्फ सॉफ्ट कॉर्नर है, बल्कि वह उनके साथ डेट पर भी जाना चाहती हैं. वीडियो में राखी सावंत रूबीना के पति अभिनव को चुराने की बात करती दिख रही हैं.

इसमें देखा जा सकता है कि वह पहले अभिनव से कहती हैं कि मैंने अपने हसबैंड को तीन बार बुलाया, लेकिन वह शादी करने के लिए नहीं आया. चार बार अपने हाथों में मेहंदी रचाई, फिर भी नहीं आया. मेरे हसबैंड के लिए मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं. राखी की ऐसी बातें सुनकर अभिनव भी हैरान नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड असीम रियाज से शादी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं हिमांशी खुराना, बताई यह वजह (Himanshi Khurana Opens Up About Her Marriage With Boyfriend Asim Riaz, Know What She Said)

अभिनव से अपने पति का दुखड़ा रोने के बाद राखी सावंत कनफेशन रूम में जाती हैं, जहां वो अपने दिल के जज़्बात को ज़ाहिर करते हुए कहती हैं- ‘मैं चाहती हूं कि मेरा हसबैंड एक बार दुनिया के सामने आए. फिर दूसरे ही पल यह कहती हैं कि क्यों न मैं रूबीना के पति को ही चुरा लूं? उसकी बॉडी एकदम हॉट है, मैं उसे पूरी तरह से पटाना चाहती हूं.’

बिग बॉस से राखी गुज़ारिश करती हैं कि अगर कोई भी कपल डांस हो तो उन्हें और अभिनव को ही मिले. राखी यह भी कहती हैं कि एक बीवी तो अभिनव के लिए लड़ती है, अब दूसरी बीवी भी उसके लिए लड़ेगी, फिर आंख मारते हुए राखी कहती हैं कि अभी उससे शादी नहीं हुई है, इसलिए गर्लफ्रेंड. इतना सब कहने के बाद वह अभिनव से अपने प्यार का इज़हार करने की बात भी कहती हैं. यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो.

बता दें कि कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में इन दिनों रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच खूब तकरार देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच बढ़ते झगड़ों को लेकर जहां उनके फैन्स दुखी हो गए हैं तो वहीं लगता है कि राखी सावंत को इस कपल की लड़ाई देखने में बहुत मज़ा आ रहा है. दोनों की लड़ाई देखकर राखी मन ही मन दोनों के अलग होने की कामना कर रही हैं और अभिनव से अपने प्यार का इज़हार करने की योजना बना रही हैं, जिसके बारे में उन्होंने कनफेशन रूम कहा भी है.

पिछले कुछ दिनों से शो में रूबीना और अभिनव के बीच होने वाली नोंकझोंक अब लड़ाई में तब्दील हो चुकी है और शो में हाल ही में देखा जा चुका है कि दोनों के बीच का झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि अभिनव अपनी पत्नी रूबीना पर चिल्ला उठते हैं, जिसके बाद रूबीना रोने लगती हैं. इन नज़ारे को देखकर राखी कहती हैं कि जिस तरह से यह दोनों लड़ रहे हैं कहीं ये अलग न हो जाएं.

गौरतलब है कि राखी सावंत शो में न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि घर के अन्य सदस्यों से लड़ती हुई भी नज़र आ रही हैं, लेकिन अभिनव के लिए उनके मन में सॉफ्ट कॉर्नर है. बहरहाल भले ही राखी अभिनव को डेट करने की इच्छा जता रहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि एक बार उनके पति रितेश दुनिया के सामने आएं. यह भी पढ़ें: फैमिली टास्क में घरवालों से मिल भावुक हुए कंटेस्टेंट्स (Contestants get emotional in Bigg Boss task after meeting their Family members)

हालांकि बीते दिनों उनके पति ने कुछ इंटरव्यूज़ के दौरान शो में आने की बात भी कही थी, लेकिन अभी तक वो सबके सामने नहीं आए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राखी के पति वाकई शो में आकर दुनिया के सामने अपना चेहरा दिखाते हैं और अगर राखी अभिनव से अपने दिल की बात कहती हैं तो इस पर रूबीना का क्या रिएक्शन होगा?

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli