सदी के महानायक बिग बी की एक्टिंग और उनके आवाज़ की पूरी दुनिया कायल है, लेकिन कुछ लोग हैं जो ना ही उन्हें ट्रोल करते हैं बल्कि उनकी आवाज़ से भी चिढ़ते है, जी हां ये सच है अक्टूबर 2020 से कॉलर ट्यून के रूप में सुनाई दे रही अमिताभ बच्चन की आवाज़ से परेशान होकर अब उसे हटाने की मांग एक शख्स ने की है. राकेश नाम के इस शख्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होनी है.
याचिका में कहा गया है ,अमिताभ के नाम पर ऐसा कोई सोशल वर्क नहीं है जिसके जरिये उन्होंने देश सेवा का कोई काम किया हो. याचिकाकर्ता राकेश ने ये भी कहा है कि बचाव का सन्देश देने वाले अमिताभ बच्चन खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमित होने से बचा नहीं पाए.
आपको बता दे की इससे पहले भी बिग बी से कुछ लोगों ने कॉलर ट्यून हटाने की मांग की थी क्यों की सन्देश उनकी आवाज़ में था लेकिन बिग बे ने इसका जवाब देते हुए कहा ”मैं देश ,प्रान्त और समाज के लिए जो भी करता हूँ ,वो निशुल्क करता हूँ। आपको कष्ट हो रहा हो तो मै क्षमाप्रार्थी हूँ, लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है. कोरोना काल में भी बिग बी लगातार शूटिंग कर रहे हैं। सेट पर सभी नियमों का पालन किया जाता है. बिग बी भी समय -समय पर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करते रहते हैं.
कोरोना की कॉलर ट्यून में पहले जसलीन भल्ला की आवाज़ सुनाई देती थी। ये दोनों कॉलर ट्यून पिछले 8 महीनों से हर किसी को सुनाई दे रही है. पहले भी कई लोग इसे हटाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन कानून का सहारा लेकर सिर्फ बिग बी की आवाज़ हटाने की मांग करने का ऐसा मामला पहली बार आया है. इस खबर पर जहाँ कुछ लोग याचिकाकर्ता को बधाई दे रहे हैं तो कुछ अपने अंदाज़ में इसके मीम्स बनाकर मज़े ले रहे हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…